{“_id”:”69228a2c92ebc6bd770e2fa8″,”slug”:”haryana-air-pollution-rise-in-premature-deliveries-alarming-impact-on-pregnant-women-and-newborns-2025-11-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”प्रदूषण के कारण बढ़ रही प्रीमेच्योर डिलीवरी: अब गर्भवती और नवजात शिशुओं पर भी असर; इस रिपोर्ट से बड़ा खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Haryana Air Pollution – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा में वायु प्रदूषण का असर अब गर्भवती व नवजात शिशुओं पर भी पड़ने लगा है। प्रीमेच्योर डिलीवरी की संख्या बढ़ने लगी है। यह दावा पीजीआई रोहतक के गायनी विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा दहिया ने किया है। उन्होंने बताया कि यहां एक साल में 13,500 की डिलीवरी हुई। इनमें से 18 प्रतिशत यानि 2430 बच्चे प्रीमेच्योर हुए।
Trending Videos
इसका मुख्य कारण प्रदूषण भी है क्योंकि हवा में घुला जहर सांसों के जरिए शरीर में जा रहा है। यह खून में मिलकर गर्भस्थ शिशु तक पहुंच रहा है। हवा की खराब गुणवत्ता के कारण खांसी-जुकाम व अस्थमा की समस्या बढ़ गई हैं।
यह स्थिति गर्भवती के लिए नुकसानदायक है। ज्यादा खांसी का भी गर्भ पर असर पड़ता है। ये सभी कारण बच्चे के समय से पहले जन्म लेने का कारण बनते हैं। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, मलेरिया, डेंगू होने पर भी समय से पहले बच्चे के जन्म लेने की संभावना रहती है।
[ad_2]
प्रदूषण के कारण बढ़ रही प्रीमेच्योर डिलीवरी: अब गर्भवती और नवजात शिशुओं पर भी असर; इस रिपोर्ट से बड़ा खुलासा