in

प्रत्याशियों के खर्च पर कड़ी निगरानी रखें अधिकारी : शुक्ला Haryana Circle News

प्रत्याशियों के खर्च पर कड़ी निगरानी रखें अधिकारी : शुक्ला  Haryana Circle News

[ad_1]


लघु सचिवालय के सभागार में चुनाव के लिए गठित टीमों के साथ बैठक करते चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर

फतेहाबाद। विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सुधाकर शुक्ला ने चुनाव के लिए गठित टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित क्षेत्रों में पूरी तरह चौकन्ना रहकर हर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं अन्य प्रत्याशियों के खर्च की रिपोर्ट नियमित रूप से दें। इंटर स्टेट बाॅर्डर के साथ लगते एरिया व गांवों पर विशेष निगरानी रखें और चौकसी बढ़ाएं, अवैध शराब व पैसे के लेनदेन की सूचना मिलते ही टीमें तुरंत कड़ी कार्रवाई करें।

Trending Videos

वे शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। शुक्ला ने कहा कि बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किसी व्यक्ति के पास अवैध धन राशि या गिफ्ट आइटम पाए जाते हैं तो उन्हें जब्त करें और पंचनामा की कार्रवाई कर खजाना या मालखाने में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि जो टीमें फील्ड में नियुक्त की गई हैं, उनसे प्रतिदिन रिपोर्ट लें। किसी भी जनसभा या रैली के खर्च का पूरा रिकॉर्ड रखें। जिले में कहीं भी शराब तस्करी या अवैध बिक्री न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कैश के आदान-प्रदान पर भी कड़ी नजर रखें। वाहन चेकिंग की वीडियो जरूर बनाएं।

बैठक में एसडीएम डॉ.जयवीर यादव, प्रतीक हुड्डा, जगदीश चंद्र, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, डीएमसी संजय बिश्नोई, डीएसपी जयपाल सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीआरओ श्यामलाल, चुनाव नायब तहसीलदार राजकुमार सहित सभी टीमों के सदस्य मौजूद रहे।

[ad_2]

​Fresh openings: on the J&K Assembly elections  Politics & News

​Fresh openings: on the J&K Assembly elections Politics & News

पोर्न स्टार केस-राष्ट्रपति चुनाव के बाद ट्रम्प को सजा होगी:  जज बोले- सजा सुनाने की तारीख टालने से चुनाव प्रभावित होने की आशंका खत्म हुई Today World News

पोर्न स्टार केस-राष्ट्रपति चुनाव के बाद ट्रम्प को सजा होगी: जज बोले- सजा सुनाने की तारीख टालने से चुनाव प्रभावित होने की आशंका खत्म हुई Today World News