प्रतिभा सम्मान समारोह: पांच जून को सम्मानित होंगे UPSC पास करने वाले 54 युवा, CM मनोहर लाल करेंगे संवाद


54 youths who passed UPSC exam will be honored on June 5

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में पास होने वाले हरियाणा के 54 युवाओं को प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। पांच जून को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में सफलता हासिल करने वाले और उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन सफल युवाओं और उनके माता-पिता से संवाद करेंगे। साथ ही उनको सम्मानित करेंगे। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से हरियाणा के युवा खेलों के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी झंडे गाड़ रहे हैं। सरकार की मंशा है कि इससे न केवल युवाओं का हौसला बढ़ेगा बल्कि अन्य युवा भी इससे प्रेरणा ले सकेंगे। मुख्यमंत्री के स्पेशल आफिसर आईपीएस पंकज नैन इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 54 युवाओं की सूची तैयार की जा चुकी है और सभी को सरकार ने निमंत्रण भी भेजा है। कार्यक्रम में परीक्षा पास करने वाले युवा अपने संघर्ष की कहानी भी बयां करेंगे।

पढ़ाएंगे ईमानदारी और सुशासन का पाठ

मुख्यमंत्री मनोहर लाल यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को ईमानदारी और सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। मनोहर लाल का मानना है कि ये युवा देश के अलग-अलग कोनों में जाकर सेवा करेंगे और उनको अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

तैयारियां हो चुकी हैं पूरी: पंकज नैन

मुख्यमंत्री के स्पेशल आफिसर (कम्युनिटी पुलिसिंग एंड आउटरीच) आईपीएस पंकज नैन ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई हैं। सभी यूपीएसपी पास करने वाले 54 युवाओं को निमंत्रण भेजा जा चुका है। युवाओं के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

ये हैं हरियाणा के होनहार

कनिका गोयल, कृतिका गोयल, अंकिता पंवार, अर्चिता गोयल, नारायणी भाटिया, मुस्कान डागर, अंजली गर्ग, निधि कौशिक, दिव्यांशी सिंगला, मुस्कान खुराना, रुहानी, मांशी दहिया. तन्वी सिंघल, श्रुति कांबोज, आरती, सान्या, डॉ. प्रगति वर्मा, पूजा यादव, साक्षी, आकृति सेठी, मन्नत अहलावत, प्रियंका गोयल, मन्नत लूथरा, अर्चिता मित्तल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, अभिनव सिवाच, अनिरुद्ध यादव, प्रांशू शर्मा, हरदीप, कुनाल अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, भवेश ख्यालिया, सुनील फोगाट, मनीष, प्रांजल जैन, स्वर्णिम, कैपरिल, साहिल कुमार, राहुल बल्हारा, दीपक यादव, विनय यादव, राहुल सांगवान, विकास, सार्थक सिंह, मनदीप कुमार, मोहित गुप्ता, सूरज कलकल, अवधेश, सुनील कुमार, अंकित नैन, मनस्वी शर्मा, प्रतीक सिंह, हर्षित गोयल, हर्ष शर्मा को आमंत्रित किया गया है।

.


What do you think?

Karnal News: पति से झगड़ा कर महिला ने लगाया फंदा, मौत

Kurukshetra News: विवाहिता को जबरन दिया जहर, पति और सास पर हत्या का केस