in

प्रतिका रावल को भी मिलेगा वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल: इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं; बोलीं- मुझे शेफाली पर भरोसा था Today Sports News

प्रतिका रावल को भी मिलेगा वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल:  इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं; बोलीं- मुझे शेफाली पर भरोसा था Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर बैठकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर प्रतिका रावल को भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल मिलेगा। PTI से बात करते हुए उन्होंने बताया, जय (शाह, ICC चेरयमैन) सर ने मेरा मेडल भिजवा दिया है। मिलने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मेडल जल्द ही मिल जाएगा।

प्रतिका रावल लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड हो जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। इस कारण उन्हें चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं माना गया। उनकी जगह शेफाली वर्मा आईं, जिन्होंने फाइनल में फिफ्टी लगाकर भारत को जीत दिलाई। प्रतिका ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि शेफाली फाइनल में कमाल करेंगी।

प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर बैठकर टीम इंडिया की जीत सेलिब्रेट करने पहुंची थीं।

प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर बैठकर टीम इंडिया की जीत सेलिब्रेट करने पहुंची थीं।

प्रतिका को मेडल क्यों नहीं मिला था? 2 नवंबर को भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी। प्रतिका इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुईं, उनकी जगह शेफाली को स्क्वॉड में शामिल किया गया।

ICC टूर्नामेंट में आखिरी मैच तक टीम का हिस्सा रहने वालीं प्लयेर्स को ही मेडल दिया जाता है। टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के कारण प्रतिका को रिप्लेस करने वालीं शेफाली को मेडल मिला और प्रतिका को ऑफिशियल वर्ल्ड चैंपियन नहीं माना गया। प्रतिका टूर्नामेंट की चौथी टॉप स्कोरर थीं, उन्होंने एक शतक लगाकर 308 रन बनाए थे।

ऐसा ही कुछ 2003 के मेंस वर्ल्ड कप में भी हुआ था, तब चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी को इंजरी से बाहर हो जाने के चलते मेडल नहीं मिला था। उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट लिए थे। वे भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।

विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ प्रतिका रावल।

विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ प्रतिका रावल।

लोगों ने कुछ भी बातें कहीं- प्रतिका मेडल नहीं मिलने पर प्रतिका ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अब मेरे पास मेरा अपना मेडल होगा। सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने कुछ देर के लिए मुझे अपना मेडल दिया था, क्योंकि मेरा समय पर नहीं आ सका। मुझे बताया गया है कि जय सर ने मेरा मेडल भेज दिया है। मैं इस बात से खुश हूं, लेकिन लोगों ने ऑनलाइन इस पर कुछ तो भी बातें कहीं। मेडल मिलने में समय लगेगा, लेकिन आ जाएगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से मिलने के दौरान प्रतिका को अपने हाथों से समोसा दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से मिलने के दौरान प्रतिका को अपने हाथों से समोसा दिया था।

व्हीलचेयर पर जीत सेलिब्रेट करने पहुंची थीं फाइनल की रात प्रतिका व्हीलचेयर पर बैठकर टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची थीं। उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही मैदान में टीम की साथी प्लेयर्स के साथ जीत सेलिब्रेट की थी। इतना ही नहीं, साथी प्लेयर्स के सहारे से उन्होंने डांस भी किया था। वे 6 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए व्हीलचेयर पर ही पहुची थीं।

प्रतिका ने इंजरी के बावजूद टीम इंडिया की जीत में डांस किया था।

प्रतिका ने इंजरी के बावजूद टीम इंडिया की जीत में डांस किया था।

शेफाली पर पूरा भरोसा था- प्रतिका प्रतिका ने अपनी रिप्लेसमेंट शेफाली पर कहा, ‘शेफाली को मोटिवेशन को जरूरत नहीं रहती, वे खुद पर विश्वास रखती है। फाइनल से पहले उसने कहा था, मुझे आपको बाहर देखकर अच्छा नहीं लग रहा। तब मैंने कहा था कि ये सब चीजें होती रहती हैं। मुझे भरोसा था कि वह फाइनल में स्पेशल परफॉर्मेंस देगी।’

शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 रन भी नहीं बना सकी थीं। हालांकि, उन्होंने फाइनल में महज 78 गेंद पर 87 रन बना दिए थे। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में सुने लुस और मारिजान कैप के 2 अहम विकेट भी लिए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रतिका ने शतक लगाया था प्रतिका टूर्नामेंट के लीग स्टेज में इंडिया विमेंस टीम का अहम हिस्सा रही थीं। वे 308 रन बनाकर टूर्नामेंट की चौथी और भारत की दूसरी टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज के करो या मरो मैच में 122 रन बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ डबल सेंचुरी पार्टनरशिप भी की थी।

बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में डीप मिड-विकेट पोजिशन पर फील्डिंग करने के दौरान प्रतिका के एंकल में चोट लग गई। जिस कारण वे टूर्नामेंट से बाहर गईं। यह मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा भी रहा था।

प्रतिका रावल 308 रन बनाकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की चौथी टॉप स्कोरर रहीं।

प्रतिका रावल 308 रन बनाकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की चौथी टॉप स्कोरर रहीं।

कुछ टाइम में रिकवर हो जाऊंगी- प्रतिका रिकवरी पर बात करते हुए प्रतिका ने बताया कि मेरा अगला टारगेट पूरी तरह रिकवरी करने पर है, ताकि मैं घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकूं। मैं जल्दबाजी भी नहीं करना चाहती।

2024 में डेब्यू के बाद से बाद प्रतिका ने महज 24 वनडे में भारत के लिए 1110 रन बना दिए। इनमें 2 शतक और 7 फिफ्टी शामिल रहीं। इस दौरान उनका औसत 50.45 का रहा। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ 7 सेंचुरी पार्टनरशिप कीं, जिनमें से 5 इसी साल आईं।

इस महीने गूगल पर ट्रेंड कर रहीं प्रतिका

———————-

स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…

वर्ल्डकप फाइनल में भारत के काम आई तेंदुलकर की सलाह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि वर्ल्ड कप फाइनल से एक रात पहले उन्हें सचिन तेंदुलकर का फोन आया था। हर कोई उन्हें सलाह दे रहा था, लेकिन तेंदुलकर की बात उनके लिए सबसे खास थी। पढ़ें पूरी खबर…

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम में यौन उत्पीड़न के आरोप

बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर जहानारा आलम ने एक वीडियो में पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और अन्य अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जहानारा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में बोर्ड के CEO निजामुद्दीन चौधरी और पूर्व डायरेक्टर शफिउल इस्लाम नाडेल को भी शिकायत की थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
प्रतिका रावल को भी मिलेगा वर्ल्ड चैंपियन बनने का मेडल: इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं; बोलीं- मुझे शेफाली पर भरोसा था

Ranji Trophy | Desperate Tamil Nadu needs a win against a buoyant Andhra Today Sports News

Ranji Trophy | Desperate Tamil Nadu needs a win against a buoyant Andhra Today Sports News

IFFI 2025: Superstar Rajinikanth to be honoured for completing 50 years in industry Latest Entertainment News

IFFI 2025: Superstar Rajinikanth to be honoured for completing 50 years in industry Latest Entertainment News