in

पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण और मतदान से होगा लोकतंत्र मजबूत : सरीन Latest Haryana News

पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण और मतदान से होगा लोकतंत्र मजबूत : सरीन Latest Haryana News


सिरसा। जिले में सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को सफल बनाने की दिशा में प्रशासन की ओर से कई गतिविधियां चलाई जा रहीं हैं। इसी कड़ी में प्रशासन ने अनूठी पहल की है। इसके तहत हर बूथ पर पौधा बांटा जाएगा। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ मतदान के लिए मतदाता को जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

Trending Videos

शहीदी पार्क में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में 2,200 पौधों से बच्चों ने निर्वाचन आयोग का निशान ईसीआई बनाकर मतदान का संदेश दिया। एडीसी लक्षित सरीन ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि पौधे लोकतंत्र प्रणाली के प्रतीक के समान हैं, जिस प्रकार पौधा एक पेड़ की मजबूती का आधार बनता है, उसी प्रकार लोकतंत्र प्रणाली की मजबूती का आधार वोट है। इसलिए लोकतांत्रिक पौधे को बड़ा और फलदार बनाने के लिए हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण भी बेहद जरूरी है, इसलिए हर बूथ पर एक पौधा लगाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण देने के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पांच अक्तूबर को हर मतदाता अपने घरों से निकलकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डाॅ. सुभाष चंद्र, सीटीएम पारस, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ढुल्ल, स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर आदि मौजूद थे।

हर बूथ पर लगेगा एक पौधा

एडीसी लक्षित सरीन ने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ पर एक-एक पौधा लगाया जाएगा। हर पौधे पर मतदाता जागरूकता का स्टीकर लगाया गया है, जोकि मतदाताओं को मतदान करने का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों, नगर परिषद और पार्कों में भी ये पौधे लगाए जाएंगे, ताकि स्वीप कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित कर जन-जन तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में राजस्व विभाग, वन विभाग, जिला परिषद और नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।


पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण और मतदान से होगा लोकतंत्र मजबूत : सरीन

Rohtak News: भारतीय सौंदर्यशास्त्र और पश्चिमी परिधानों का दिखा संगम  Latest Haryana News

Rohtak News: भारतीय सौंदर्यशास्त्र और पश्चिमी परिधानों का दिखा संगम Latest Haryana News

Haryana Elections: कांटों से बची तो ही गुल खिला पाएगी कांग्रेस, मुकाबला त्रिकोणीय बनाने में जुटे प्रतिद्वंद्वी Chandigarh News Updates

Haryana Elections: कांटों से बची तो ही गुल खिला पाएगी कांग्रेस, मुकाबला त्रिकोणीय बनाने में जुटे प्रतिद्वंद्वी Chandigarh News Updates