in

पोस्ट ऑफिस में लूट: आरोपी ने पोस्टमास्टर को चाकू की नोक पर धमकाया, फिर लूट लिया कैश Latest Haryana News

पोस्ट ऑफिस में लूट: आरोपी ने पोस्टमास्टर को चाकू की नोक पर धमकाया, फिर लूट लिया कैश Latest Haryana News

[ad_1]

मोहिद्दीनपुर गांव के डाकघर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश ने चाकू की नोक पर ब्रांच पोस्टमास्टर अमीषा से 51 हजार रुपये लूट लिए। आरोपी ग्राहक बनकर पोस्ट ऑफिस पहुंचा था। उसने पोस्टमास्टर से नकदी निकालने की बात कहकर बातचीत शुरू की। महिला पोस्टमास्टर ने कहा अभी नकदी नहीं निकल पाएगी।

चाकू की नोक पर की लूट

इस पर आरोपी ने तुरंत चाकू निकाल लिया और पोस्ट ऑफिस में रखे सारे कैश को लेकर भाग गया। लूट की जानकारी पुलिस को दी गई।  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर थाना पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मोहिद्दीनपुर डाकघर में ब्रांच पोस्ट मास्टर अमीषा अकेली थीं। इसी दौरान बाइक सवार युवक पहुंचा। डाकघर में दाखिल हुआ। उसने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था उसने ग्राहक बनकर कैश निकलवाने की बात कही। 

आरोपी फरार

अमीषा ने बताया कि युवक ने चाकू निकालने के बाद धमकी दी कि जितना भी कैश है उसे मेरे हवाले कर दो नहीं तो मैं तुम्हें मार दूंगा।  उस वक्त डाकघर में कोई और मौजूद नहीं था। महिला पोस्टमास्टर डर गई और कैश से भरा बैग आरोपी को दे दिया। आरोपी ने बैग उठाया और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें: Haryana Crime: सरपंच प्रतिनिधि को खेत में मारी गोली, जमीनी विवाद का था मामला, हमलावर मौके से फरार

[ad_2]
पोस्ट ऑफिस में लूट: आरोपी ने पोस्टमास्टर को चाकू की नोक पर धमकाया, फिर लूट लिया कैश

ऑस्ट्रेलिया में यूट्यूब अकाउंट के लिए 16 साल उम्र जरूरी:  10 दिसंबर से लागू होगा नियम; पिछले साल सोशल मीडिया इस्तेमाल पर कानून बना था Today World News

ऑस्ट्रेलिया में यूट्यूब अकाउंट के लिए 16 साल उम्र जरूरी: 10 दिसंबर से लागू होगा नियम; पिछले साल सोशल मीडिया इस्तेमाल पर कानून बना था Today World News