in

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स स्कीम में 7.7% ब्याज: इसमें निवेश पर टैक्स छूट का फायदा भी मिलेगा, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स स्कीम में 7.7% ब्याज:  इसमें निवेश पर टैक्स छूट का फायदा भी मिलेगा, जानें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

नई दिल्ली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY26) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। यानी आपको पहले जितना ही ब्याज मिलता रहेगा। ऐसे में आप टैक्स बचाने के साथ अपने निवेश पर फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

इस स्कीम में 7.7% ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा। आप NSC में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। NSC का लॉक इन पीरियड 5 साल का है।

हम आपको इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं…

इसमें मिलता है टैक्स छूट का फायदा नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में आप जो भी पैसा निवेश करते हैं इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत उस पर आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं। एक फाइनेंशियल ईयर में NSC में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश करके इस पर टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं।

इसमें 5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको 5 साल का इंतजार करना होगा। इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है। यानी आप अपना पैसा 5 साल से पहले नहीं निकाल सकेंगे।

इसमें कोई भी भारतीय नागरिक कर सकता है निवेश इसमें स्कीम में निवेश करने के लिए भारत का निवासी नागरिक होना जरूरी है। इसके अलावा इसमें 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोस ल सकते हैं। ये अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खोला जा सकता है।

इसमें निवेश करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप मैच्योरिटी पीरियड के दौरान बीच-बीच में इस पर मिलने वाला ब्याज विड्रॉल करना चाहते हैं तो, इस स्कीम में निवेश करने पर आप ऐसा नहीं कर सकेंगे।
  • इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड रहता है यानी आप 60 महीनों तक पैसा नहीं निकाल सकेंगे। इसीलिए जो लोग 1-2 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं इनके लिए ये स्कीम ठीक नहीं है।

5 साल की FD पर SBI दे रहा 6.05% ब्याज देश का सबसे बड़ा बैंक SBI इस समय 5 साल की FD पर 6.50% सालाना ब्याज दे रहा है, जो NSC में मिलने वाले ब्याज से कम है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक भी 5 साल की FD पर 6.50% सालाना ब्याज दे रहा है।

5 साल की FD पर भी मिलता है टैक्स छूट का लाभ इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत, आपकी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय ओल्ड रिजीम को चुनना होगा।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/post-office-nsc-scheme-tax-saving-investment-benefits-interest-rate-136324925.html

Travis Head released from Australia’s T20I squad to prepare for Ashes Test series Today Sports News

Travis Head released from Australia’s T20I squad to prepare for Ashes Test series Today Sports News

TCPL Q2 net profit up 10.7% to ₹406.5 crore Business News & Hub

TCPL Q2 net profit up 10.7% to ₹406.5 crore Business News & Hub