in

पोर्न कंटेंट केस में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ से पूछताछ: ED ने 7 घंटे बिठाए रखा, फिर घर जाने दिया; राज कुंद्रा को पहले ही समन Latest Entertainment News

पोर्न कंटेंट केस में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ से पूछताछ:  ED ने 7 घंटे बिठाए रखा, फिर घर जाने दिया; राज कुंद्रा को पहले ही समन Latest Entertainment News

[ad_1]

मुंबई37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इसी केस को लेकर ED ने राज कुंद्रा को भी समन भेजा था। जांच एजेंसी ने कुंद्रा को 2 दिसंबर को ED दफ्तर पहुंचने के लिए कहा था।

पोर्न कंटेंट केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का तलब किया। एक्ट्रेस सोमवार दोपहर बलार्ड एस्टेट में ED अधिकारियों के सामने पेश हुईं। जांच एजेंसी ने करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद रात में एक्ट्रेस को घर जाने दिया।

इसी केस को लेकर ED ने राज कुंद्रा को भी समन भेजा था। जांच एजेंसी ने कुंद्रा को 2 दिसंबर को ED दफ्तर पहुंचने के लिए कहा था। लेकिन राज जांच में शामिल होने नहीं पहुंचे।

दरअसल 29 नवंबर को इसी मामले में राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी के घर में ED का छापा पड़ा था। राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापेमारी हुई थी। इसके अलावा उनके लिए काम करने वाले लोगों के घर पर भी छापेमारी हुई थी।

राज कुंद्रा पर आरोप हैं कि वे एप हॉटशॉट के जरिए पोर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं और इसका प्रोडक्शन भी करते हैं। इस एप के मालिक राज कुंद्रा हैं। उनकी यह एप पहले गूगल और एपल पर उपलब्ध थी, हालांकि 2021 में राज कुंद्रा पर केस होने के बाद एप को हटा दिया गया था।

कौन हैं एक्ट्रेस गहना, ‘गंदी बात’ में नजर आई थीं 32 साल की गहना का बचपन का नाम वंदना तिवारी है। उन्होंने भोपाल से रोबोटिक साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। गहना स्टार प्लस के शो ‘बहनें’ में लीड रोल में नजर आई थीं। 2012 में उन्होंने मिस एशिया बिकिनी कॉन्टेस्ट जीता था। इसके अलावा पिछले 6 साल में वे साउथ की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गहना को पिछले साल ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘गंदी बात’ और उल्लू ऐप के शोज में देखा गया था।

काम का लालच देकर पोर्न वीडियो बनाने के आरोप लगे तीन साल पहले पोर्न वीडियो बनाने के केस में अरेस्ट हो चुकी गहना पर आरोप थे कि उन्होंने 87 पोर्न वीडियो बनाए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इन्हें देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, जिसका चार्ज 2000 रुपए रखा गया है। पुलिस ने बताया था कि गहना स्ट्रगल कर रहीं एक्ट्रेसेस को काम का लालच देकर पोर्न वीडियो शूट करवाती थीं। काम के बदले में हर फिल्म के लिए 15 से 20 हजार रुपए देती थीं।

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा तक पुलिस कैसे पहुंची?

  • फरवरी 2021 में मड आईलेंड में पुलिस ने छापा मारा और पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया। पुलिस को गहना से राज कुंद्रा की कंपनी विहान इंटरप्राइज में काम कर रहे उमेश कामत के बारे में पता चला।
  • उमेश राज कुंद्रा के लंदन स्थित बहनोई प्रदीप बख्शी को सारे वीडियो एक शेयरिंग एप्लिकेशन से भेजता था। प्रदीप कंपनी केनरीन के ऐप पर सारे वीडियो अपलोड करता था। उमेश यह ट्रांसफर राज के ऑफिस से ही करता था।
  • चार्जशीट के मुताबिक, उमेश के मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ ऐप का अकाउंट और ‘हॉटशॉट’ टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला। इन दोनों ग्रुप का एडमिन भी राज ही था।
  • राज और उसकी कंपनी के आईटी हेड रयान थारप, उमेश, प्रदीप बख्शी और दूसरे कर्मचारियों के बीच ‘हॉटशॉट’ और ‘बोली फेम’ ऐप के कंटेंट पर काम करने वालों को पेमेंट, गूगल और एपल की तरफ से पेमेंट, यूजर्स रेवेन्यू के बारे में वॉट्सऐप ग्रुप में चैट हुई थी, मेल भेजे गए थे। आय का ब्योरा आदि स्टोर किया गया था।
  • यह सब हाथ लगने से पता चला कि राज ही सारे रैकेट का मास्टरमाइंड है, वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियोज अपलोड करवाता था और उसके बदले में पैसा कमाता था।

शर्लिन, पूनम पांडे भी थीं आरोपी इससे पहले हाई कोर्ट ने इस केस में राज कुंद्रा के अलावा अन्य 5 आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी थी। कुंद्रा को मिली राहत के बाद अन्य आरोपी भी इसी आधार पर गिरफ्तारी से बचने की अपील कर सकते हैं। पोर्न फिल्में बनाने के मामले में ऐक्ट्रेस पूनम पांडेय, शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को भी आरोपी बनाया गया था। राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप पर अश्लील और पोर्न वीडियोज प्रसारित किए जाने का आरोप था।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई राज कुंद्रा की तस्वीर।

गिरफ्तारी के दौरान ली गई राज कुंद्रा की तस्वीर।

जुलाई 2021 में इन धाराओं के तहत हुई थी गिरफ्तारी

  • आईपीसी धारा 292, 296 – अश्लील सामग्री बनाना और बेचना
  • धारा 420 – विश्वासघात, कपट
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67 (ए) – इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री डालना और प्रसारित करना
  • महिलाओं का अविवेकपूर्ण प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, धारा 2 (जी) 3, 4, 6, 7 – महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्म बनाना, बेचना और प्रसारित करना।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा-राज की 97 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की कुछ महीने पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ED ने X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी।

…………………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

पिता बस कंडक्टर, मां दुकान में हेल्पर थीं:राज कुंद्रा ने शॉल बेचकर करोड़ों कमाए; शिल्पा से शादी और पोर्नोग्राफी के आरोपों की कहानी

राज कुंद्रा की जिंदगी किसी थ्रिलर ड्रामा फिल्म की तरह है। राज के पेरेंट्स पंजाब से लंदन गए थे। पिता बस में कंडक्टरी करते, मां भी एक दुकान में काम करतीं। फिर राज कुंद्रा ने इतना जल्दी करोड़ों का बिजनेस कैसे खड़ा किया, शिल्पा से कैसे मिले और तमाम विवादों से घिरते हुए जेल कैसे पहुंचे? पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पोर्न कंटेंट केस में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ से पूछताछ: ED ने 7 घंटे बिठाए रखा, फिर घर जाने दिया; राज कुंद्रा को पहले ही समन

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें  10 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 10 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Mahendragarh-Narnaul News: भोजावास बस क्यू शेल्टर बना अवैध पार्किंग, सवारी बाहर खड़े होने को मजबूर  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: भोजावास बस क्यू शेल्टर बना अवैध पार्किंग, सवारी बाहर खड़े होने को मजबूर haryanacircle.com