in

पोर्न एक्टर पर ब्रिटिश गे कपल की हत्या का आरोप: सिर काटकर फ्रीजर में रखा, बॉडीपार्ट्स सूटकेस में भरकर नदी में फेंका Today World News

पोर्न एक्टर पर ब्रिटिश गे कपल की हत्या का आरोप:  सिर काटकर फ्रीजर में रखा, बॉडीपार्ट्स सूटकेस में भरकर नदी में फेंका Today World News

[ad_1]

लंदन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉल लॉन्गवर्थ और अल्बर्ट अल्फोंसो के साथ आरोपी पोर्न एक्टर आंद्रेस मोस्क्वेरा (बाएं)

ब्रिटेन में एक पोर्न स्टार ने एक गे कपल (समलैंगिक जोड़े) का सिर काट दिया और उसके टुकड़े कर दिए। इसके बाद उनके कटे हुए सिरों को फ्रीजर में रख दिया और बाकी बॉडी पार्ट्स को सूटकेस में भरकर एक पुल से नीचे फेंक दिया।

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल के पोर्न एक्टर योस्टिन आंद्रेस मोस्क्वेरा पर आरोप है कि उसने 8 जुलाई, 2024 लंदन के शेफर्ड्स बुश इलाके के एक अपार्टमेंट में 71 साल के पॉल लॉन्गवर्थ और 62 साल के अल्बर्ट अल्फोंसो की हत्या कर दी

सरकारी वकील का दावा है कि कोलंबिया नागरिक मोस्क्वेरा को 10 जुलाई की रात लंदन से 160 किमी दूर ब्रिस्टल शहर के फेमस क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज पर एक बड़े लाल सूटकेस के साथ देखा गया था।

आरोपी पोर्न एक्टर आंद्रेस मोस्क्वेरा कोलंबिया का नागरिक है। वो पहले भी कई बार ब्रिटिश कपल से मिलने लंदन आ चुका है।

आरोपी पोर्न एक्टर आंद्रेस मोस्क्वेरा कोलंबिया का नागरिक है। वो पहले भी कई बार ब्रिटिश कपल से मिलने लंदन आ चुका है।

एक का हथौड़े से सिर फोड़ा, दूसरे को चाकू मारा आरोपी ने पहले लॉन्गवर्थ के सिर पर हथौड़े से कई हमले किए, जिससे उसका सिर फूट गया था। इसके बाद अल्फोंसो के चेहरे और शरीर पर चाकू से कई हमले किए। सरकारी वकील ने कोर्ट के बताया कि मोस्क्वेरा ने हत्या के बाद डांस करते हुए एक वीडियो शूट किया था।

मोस्क्वेरा को 10 जुलाई की रात एक साइकिल सवार ने ब्रिज पर सूटकेस के साथ देखा था। तब उसने कहा था कि उसमें ऑटो पार्ट्स हैं, लेकिन उसमें लॉन्गवर्थ और अल्फोंसो के बॉडी पार्ट्स थे।

ब्रिस्टल शहर के फेमस क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज, जहां से गे कपल के बॉडी पार्ट्स नदी में फेंक गए।

ब्रिस्टल शहर के फेमस क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज, जहां से गे कपल के बॉडी पार्ट्स नदी में फेंक गए।

अकाउंट से 4 लाख चुराने की कोशिश की आरोपी ने हत्या के बाद कपल के अकाउंट से 5,000 डॉलर (4 लाख रुपए) से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने और ATM से 1000 डॉलर (84 हजार रुपए) कैश निकालने की भी कोशिश की थी।

मोस्क्वेरा अक्सर ब्रिटिश जोड़े से मिलने जाता था और लॉन्गवर्थ और अल्फोंसो भी आरोपी से मिलने उसके देश जाते थे। यह मुकदमा अभी भी कोर्ट में चल रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पोर्न एक्टर पर ब्रिटिश गे कपल की हत्या का आरोप: सिर काटकर फ्रीजर में रखा, बॉडीपार्ट्स सूटकेस में भरकर नदी में फेंका

Daily Quiz | On Vietnam Today World News

Daily Quiz | On Vietnam Today World News

सांसद रंधावा के बेटे की चंडीगढ़ में हुई सगाई:  पंजाब के गवर्नर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं, सिद्धू मूसेवाला के पिता भी मौजूद रहे – Punjab News Chandigarh News Updates

सांसद रंधावा के बेटे की चंडीगढ़ में हुई सगाई: पंजाब के गवर्नर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं, सिद्धू मूसेवाला के पिता भी मौजूद रहे – Punjab News Chandigarh News Updates