[ad_1]
“_id”:”66eb1c46898630cfd30448b3″,”slug”:”the-portal-will-not-be-a-matter-of-property-id-i-will-not-let-it-push-me-batra-rohtak-news-c-17-roh1019-507365-2024-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पोर्टल रहेगा न प्रॉपर्टी आईडी का चक्कर, धक्के नहीं खाने दूंगा : बतरा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
रोहतक। कांग्रेस प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक भारत भूषण बतरा का कहना है कि पोर्टल रहेगा न प्रॉपर्टी आईडी का चक्कर, आम लोगों को धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। बुधवार को जनसंपर्क अभियान के तहत बतरा आम लोगों को संबोधित कर रहे थे। सेक्टर-1 में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
बतरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय रोहतक का नाम देश के 36 विकसित शहरों की सूची में शामिल हुआ। हर सुविधा रोहतक के लिए उपलब्ध करवाई। इसके विपरीत भाजपा ने रोहतक शहर की अनदेखी की, जिसका नतीजा सबके सामने है। शहर में बरसात शुरू होने से पहले लोग दहशत में आ जाते हैं। पांच मिनट की बारिश में सड़कें डूब जाती हैं। बारिश के पानी की निकासी के लिए नया सिस्टम विकसित करना तो दूर सरकार नालों की समय पर सफाई भी नहीं करवा पाई। बत्तरा ने कहा कि कांग्रेस ने आज हरियाणा को सात गारंटी दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में समाज का हर वर्ग त्रस्त है। समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जिस पर भाजपा सरकार ने लाठियां नहीं भांजी हो। भाजपा ने जात-पात की राजनीति की है, लेकिन अब लोग भाजपा के एजेंडे को समझ चुके हैं।
[ad_2]
पोर्टल रहेगा न प्रॉपर्टी आईडी का चक्कर, धक्के नहीं खाने दूंगा : बतरा