{“_id”:”69148b1b1d80afe4fb0cfebc”,”slug”:”video-tractors-queue-up-at-the-new-grain-market-in-dadri-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पोर्टल धीरे चलने के कारण दादरी की नई अनाज मंडी में लगी टैक्टरों की कतारें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी की नई अनाज मंडी में बाजरे की खरीद को लेकर किसानाें की भीड़ देखी जा रही है, लेकिन पोर्टल धीरे चलने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि वह 4-5 घंटे से इंतजार कर रहे है। बादवजूद अभी तक गेटपास नहीं कटा है। मार्केट कमेटी के सचिव खुद वाहनों की जांच कर खरीद करते हुए नजर आए। सचिव ने कहा कि किसानों से निरंतर खरीद की जा रही है। जांच के बाद ही मंडी में गेटपास काटा जा रहा है। सरकार की साइट धीरे चलने के कारण किसानों को थोड़ी परेशानी हुई है।
[ad_2]
पोर्टल धीरे चलने के कारण दादरी की नई अनाज मंडी में लगी टैक्टरों की कतारें