in

पोप फ्रांसिस के लिए जारी है दुआओं का दौर, वेटिकन में जमा हुए हजारों लोग; की प्रार्थना – India TV Hindi Today World News

पोप फ्रांसिस के लिए जारी है दुआओं का दौर, वेटिकन में जमा हुए हजारों लोग; की प्रार्थना – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
वेटिकन में पोप फ्रांसिस के लिए लोगों ने की प्रार्थना

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हजारों लोग सेंट पीटर स्क्वायर में एकत्र हुए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। वेटिकन में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने 45 मिनट तक चली प्रार्थना का नेतृत्व किया। 

‘उन्हें तकलीफ में देखना दुखद’

सर्दी और बारिश के बीच सोमवार रात में हुई प्रार्थना के दौरान लोगों ने पोप के जल्द ठीक होने की कामना की। वेटिकन ने सोमवार शाम एक सकारात्मक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया जिसमें हाल के दिनों की तुलना में पोप की स्थिति को बेहतर बताया गया। प्रार्थना सभा में एक रोमानिया के रॉबर्ट पिएत्रो ने कहा, “उन्हें तकलीफ में देखना दुखद है।” 

वेटिकन में पोप फ्रांसिस के लिए लोगों ने की प्रार्थना

Image Source : AP

वेटिकन में पोप फ्रांसिस के लिए लोगों ने की प्रार्थना

गुर्दे में खराबी के दिखे शुरुआती लक्षण 

इससे पहले चिकित्सकों ने बताया था कि खून की जांच से पता चला है कि पोप फ्रांसिस के गुर्दे में खराबी के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा था कि फ्रांसिस की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी और रविवार को उन्होंने लोगों से बात भी की थी, प्रार्थना सभा में भाग लिया था। 

‘सेप्सिस’ है बड़ा खतरा

चिकित्सकों ने चेतावनी दी थी कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ है, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। वेटिकन की ओर से उपलब्ध कराई गई अब तक की चिकित्सा जानकारी में ‘सेप्सिस’ की शुरुआत का कोई जिक्र नहीं किया गया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

कांगो में अज्ञात बीमारी ने मचाया कोहराम, लक्षण दिखने के बाद 48 घंटे में हो जाती है मौत

पाकिस्तानी सेना कितनी मजबूर! जिन्हें पाला अब उन्हीं पर कर रही है हमला, जानें पूरा मामला

साउथ कोरिया में भरभरा कर ढह गया पुल, फिल्मी सीन की तरह दिखा हादसा; देखें VIDEO

Latest World News



[ad_2]
पोप फ्रांसिस के लिए जारी है दुआओं का दौर, वेटिकन में जमा हुए हजारों लोग; की प्रार्थना – India TV Hindi

U.N. warns era of dictators ‘can happen again’ Today World News

U.N. warns era of dictators ‘can happen again’ Today World News

पंजाब के कई जिलों के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में नियुक्तियां:  चेयरमैन और ट्रस्टी के तौर पर दी गई जिम्मेदारियां, CM मान ने साझा की जानकारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब के कई जिलों के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में नियुक्तियां: चेयरमैन और ट्रस्टी के तौर पर दी गई जिम्मेदारियां, CM मान ने साझा की जानकारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates