in

पोको M7 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: बजट फ्रेंडली फोन में 50MP SONY कैमरा और 5160mAh बैटरी, कीमत ₹9,999 से शुरू Today Tech News

पोको M7 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:  बजट फ्रेंडली फोन में 50MP SONY कैमरा और 5160mAh बैटरी, कीमत ₹9,999 से शुरू Today Tech News

[ad_1]

मुंबई7 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी पोको ने भारतीय बाजार में आज (3 मार्च) को M सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन पोको M7 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन्स में 6.88 इंच डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है।

कंपनी ने पोको M7 स्मार्टफोन को दो रैम और सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। बायर्स इन स्मार्टफोन्स को 7 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फोन में 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।

पोको M6 5G: स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : पोको M7 स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 1650 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगी।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया, जिसमें 50MP का कैमरा Sony IMX852 सेंसर के साथ दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 5160mah की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

दिसंबर में लांच किया था पोको M7 प्रो

कंपनी ने 17 दिसंबर को M7 प्रो 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। बजट फ्रेंडली फोन को 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी दी गई थी। M7 प्रो 5G को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया था। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई थी।

पोको M7 प्रो 5G : स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : पोको M7 प्रो 5G में FHD+ रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का GOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि फोन में अपने सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है, जो पीक ब्राइटनेस 2,100निट्स, HDR10+ और 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी लेंस और 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। कैमरा सेटअप में AI नाइट मोड और AI जूम जैसे AI फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का सेंसर दिया गया है।
  • प्रोसेसर और OS : स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा SoC दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस मिलेगा। इसमें एंड्रॉएड 14 बेस्ड हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ दो साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
  • स्टोरेज और रैम : डिवाइस को स्मूथली रन करने के लिए 8GB तक रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, स्टोरेज के लिए फिलहाल 128GB और 256GB का ऑप्शन मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पोको M7 प्रो में पावर बैकअप के लिए 5110mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  • अन्य : फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं। यह डुअल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ से भी लैस है।
#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पोको M7 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: बजट फ्रेंडली फोन में 50MP SONY कैमरा और 5160mAh बैटरी, कीमत ₹9,999 से शुरू

#
#
अक्षर पटेल बोले- वरुण की गेंद समझना मुश्किल:  टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने वापसी की, अब वे पूरी तरह तैयार Today Sports News

अक्षर पटेल बोले- वरुण की गेंद समझना मुश्किल: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने वापसी की, अब वे पूरी तरह तैयार Today Sports News

U.K. says ‘no agreement’ on Ukraine partial truce proposal Today World News

U.K. says ‘no agreement’ on Ukraine partial truce proposal Today World News