in

पॉल्यूशन बन सकता है बांझपन का कारण, तोड़ सकता है पिता बनने का सपना Health Updates

पॉल्यूशन बन सकता है बांझपन का कारण, तोड़ सकता है पिता बनने का सपना Health Updates


Pollution Male Fertility : जहरीली हवा और तेज शोरगुल पैरेंट्स बनने का सपना तोड़ सकती है. हाल ही में आई एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, पॉल्यूशन से कपल्स की फर्टिलिटी बर्बाद हो रही है. एयर पॉल्यूशन की वजह से मर्दों और वाहनों की आवाज से महिलाओं में  फर्टिलिटी गिर रही है. इस स्टडी ने टेंशन बढ़ा दी है. डेनमार्क में हुई स्टडी ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ) में पब्लिश हुई है. इससके मुताबिक, अगर समय पर अलर्ट नहीं हुआ गया तो यह गंभीर रुप ले सकती है. जानिए क्या कहती है स्टडी…

पॉल्यूशन से बर्बाद हो रही पुरुषों की फर्टिलिटी

स्टडी के मुताबिक, एयर पॉल्यूशन पुरुषों की प्रजनन क्षमता (Fertility) को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है.हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) पुरुषों के स्पर्म क्वालिटी और स्पर्म काउंट को खराब कर सकते हैं. इस स्टडी में यह भी पता चला है कि प्रदूषण वाले हवा में रहने से स्पर्म मोबिलिटी भी प्रभावित हो रही है, इससे इसकी साइज और काउंट में काफी कमी हो रही है.

यह भी पढ़ें:भारत में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, क्या इसके लिए तुरंत लगवानी चाहिए कोई वैक्सीन?

शोधकर्ताओं का कहना है कि प्रदूषित हवा में सांस लेने से पुरुषों की हार्मोनल सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. जिसका असर उनके स्पर्म पर पड़ रहा है. इससे पुरुषों में हार्मोनल इंबैलेंस और रिप्रोडक्टिव समस्याएं हो सकती हैं. 

ध्वनि प्रदूषण से महिलाओं की फर्टिलिटी पर असर

महिलाओं की फर्टिलिटी को शोर यानी नॉइस पॉल्यूशन घटा रहा है. सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों का शोर उनके मां बनने के सपनों को तोड़ सकता है. तेज ध्वनि प्रदूषण महिलाओं की हार्मोनल सिस्टम को प्रभावित कर सकती है. इसकी वजह से महिलाओं में कोर्टिसोल यानी स्ट्रेस हार्मोन का लेवल बढ़ सकता है, जो हार्मोनल असंतुलन और रिप्रोडक्टिव प्रॉब्लम्स का कारण बन सकता है.

शोर से महिलाओं को इन समस्याओं का भी खतरा

ध्वनि प्रदूषण से महिलाओं का पीरियड्स भी प्रभावित हो सकता है, इससे इररेगुलर पीरियड और ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती हैं. हाई लेवल नॉइज पॉल्यूशन में प्रेगनेंसी में कठिनाई आ सकती है. इससे प्रेगनेंसी के दौरान तनाव और चिंता काफी ज्यादा बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें:भारत में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, क्या इसके लिए तुरंत लगवानी चाहिए कोई वैक्सीन?

 

रिप्रोडक्टिव हेल्थ बिगड़ रही

इस स्टडी के मुताबिक, पॉल्यूशन रिप्रोडक्टिव हेल्थ को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है. एयर और नॉइस पॉल्यूशन दोनों ही रिप्रोडक्टिव सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. इसलिए हर युवा को पॉल्यूशन से खुद को बचाने की सलाह दी गई है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Anemia In Women’s: भारत में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या है कारण

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator


पॉल्यूशन बन सकता है बांझपन का कारण, तोड़ सकता है पिता बनने का सपना

PM मोदी के हस्तक्षेप से IIT समेत दूसरे शैक्षणिक रिसर्च संस्थाओं को GST Council से मिली राहत? Business News & Hub

PM मोदी के हस्तक्षेप से IIT समेत दूसरे शैक्षणिक रिसर्च संस्थाओं को GST Council से मिली राहत? Business News & Hub

चंडीगढ़ की सुखना लेक पर व्यक्ति ने किया सुसाइड:  वुड कटर से गला काटकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी, नहीं मिला सुसाइड नोट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ की सुखना लेक पर व्यक्ति ने किया सुसाइड: वुड कटर से गला काटकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी, नहीं मिला सुसाइड नोट – Chandigarh News Chandigarh News Updates