in

पॉपुलर एक्ट्रेस ने हर्षद चोपड़ा को दिया था धोखा, एक्टर के बेस्ट फ्रेंड पर आ गया था दिल Latest Entertainment News

पॉपुलर एक्ट्रेस ने हर्षद चोपड़ा को दिया था धोखा, एक्टर के बेस्ट फ्रेंड पर आ गया था दिल Latest Entertainment News

[ad_1]

बड़े अच्छे लगते हैं 4 में हर्षद चोपड़ा को ऋषभ की भूमिका में काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में शिवांगी जोशी के संग फैंस उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन, रियल लाइफ में हर्षद अभी भी सिंगल हैं. हालांकि, कई बार कई हसीनाओं के संग उनके अफेयर की खबरें सामने आईं, जिनमें से कुछ सच भी थी और कुछ महज अफवाह.

हर्षद जब ये रिश्ता में काम कर रहे थे तब उनका नाम प्रणाली राठौड़ के संग जुड़ा था. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था, ऐसे में अफेयर की खबरों को और बढ़ावा मिला. बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं. हर्षद चोपड़ा का नाम टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस और करण सिंह ग्रोवर की एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट संग भी जुड़ चुका है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस हैंडसम हंक को एक एक्ट्रेस ने प्यार में धोखा दिया था. हर्षद को धोखा देने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सृति झा थीं. हर्षद से सृति की पहली मुलाकात सौभाग्यवती भव के सेट पर हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार हर्षद और सृति ने एक दूसरे को साल भर से ज्यादा डेट किया. लेकिन, इनके लव स्टोरी के विलेन बने कुणाल करण कपूर. जनसत्ता के अनुसार हर्षद ने कहा था कि जब सृति उन्हें डेट कर रही थीं, उसी दौरान उनकी नजदीकियां कुणाल करण कपूर संग भी बढ़ने लगी थी.

बड़े अच्छे लगते हैं 4' फेम हर्षद चोपड़ा को पॉपुलर एक्ट्रेस ने दिया प्यार में धोखा, बेस्ट फ्रेंड ही बना वजह

जब हर्षद को इस बारे में पता चला तो उन्होंने खुद ही सृति से दूरियां बना ली.आपको जानकर हैरानी होगी कि हर्षद और कुणाल करण कपूर एक दौर में बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे.बाद में सृति और कुणाल की राहें भी हमेशा के लिए अलग हो गईं.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में नजर आएगी कुंडली भाग्य की ये सुपरहिट जोड़ी? फिर देखिगा करण-प्रीता का रोमांस!

[ad_2]
पॉपुलर एक्ट्रेस ने हर्षद चोपड़ा को दिया था धोखा, एक्टर के बेस्ट फ्रेंड पर आ गया था दिल

शरीर दे रहा है प्रोटीन की कमी के संकेत, जानिए लक्षण Health Updates

शरीर दे रहा है प्रोटीन की कमी के संकेत, जानिए लक्षण Health Updates

वॉक करने के कितनी देर बाद पीना चाहिए पानी, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात Health Updates

वॉक करने के कितनी देर बाद पीना चाहिए पानी, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात Health Updates