in

पैसों की खान से कम नहीं ये शेयर, निवेशक हो रहे मालामाल; 5 साल में 7071 परसेंट तक उछला स्टॉक Business News & Hub

पैसों की खान से कम नहीं ये शेयर, निवेशक हो रहे मालामाल; 5 साल में 7071 परसेंट तक उछला स्टॉक Business News & Hub

ASM Technologies Shares: शेयर मार्केट में कम समय में मुनाफा कमाना बेहद मुश्किल है. इसके लिए धैर्य के साथ-साथ सही वक्त पर सही स्टॉक चुनने की भी गहरी समझ होनी चाहिए. हालांकि, इस बीच एक कंपनी के शेयर की जमकर चर्चाएं हो रही हैं, जो निवेशकों को लगातार मालामाल बनाते जा रहा है. स्टॉक पर बंपर रिटर्न को देखते हुए रिटेलर्स के साथ-साथ स्टार इन्वेस्टर्स और इंस्टिट्यूशंस भी इस पर दांव लगा रहे हैं. हम यहां बात कर रहे हैं सेमीकंडक्टर स्टॉक ASM Technologies की बात कर रहे हैं. 

छोटी कंपनी के शेयर के बड़े कमाल 

ASM Technologies कोई बहुत बड़ी कंपनी नहीं है, लेकिन इसके शेयर बड़े कमाल रहे हैं. बीते 5 महीने में इसने करीब 200 परसेंट और 5 साल में 7071 परसेंट का दमदार रिटर्न दिया है. साल 1995 से इस स्टॉक ने 51312 परसेंट का रिटर्न दिया है. सुनने में भले ही आपको हैरानी हो, लेकिन यही सच है. जहां पांच महीने पहले इसके शेयर की कीमत 1,223.80 रुपये थी, वह आज बढ़कर 3,634 रुपये पर पहुंच गया है. यानी कि इसमें लगभग 197 परसेंट का उछाल आया है. 20 अगस्त यानी कि आज कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई लेवल 3,634 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, इसी 52 हफ्ते का लो लेवल 1,033.20 है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह स्टॉक जाने-माने इंवेस्टर्स मुकुल अग्रवाल की पोर्टफोलियो का भी हिस्सा है. 

पहली तिमाही में शानदार परफॉर्मेंस 

कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 15.57 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2.59 करोड़ रुपये था. वहीं, इस दौरान कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 122.91 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही  52.62 करोड़ रुपये था. 4,185 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी का जून तिमाही में कुल आय 124.02 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के इसी तिमाही के 55.81 करोड़ से कहीं ज्यादा है. बीते 9 अगस्त को तिमाही नतीजे के ऐलान के साथ कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया. 

 

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

GST 2.0 से सरकार को सालाना होगा 85000 करोड़ का नुकसान, फिर भी इकोनॉमी को मिलेगी रफ्तार; कैसे?


Source: https://www.abplive.com/business/asm-technologies-has-given-a-strong-return-of-about-200-percent-in-the-last-5-months-and-7071-percent-in-5-years-2998674

ICC की वनडे बैटर्स रैंकिंग से रोहित-कोहली के नाम गायब:  पिछले हफ्ते टॉप-5 में शामिल थे दोनों भारतीय बल्लेबाज; गिल टॉप पर कायम Today Sports News

ICC की वनडे बैटर्स रैंकिंग से रोहित-कोहली के नाम गायब: पिछले हफ्ते टॉप-5 में शामिल थे दोनों भारतीय बल्लेबाज; गिल टॉप पर कायम Today Sports News

ट्रम्प ने वेनेजुएला के पास 3 वॉरशिप भेजे:  ड्रग्स माफिया से निपटना मकसद, वेनेजुएला ने जवाब में 45 लाख लड़ाके तैनात किए, कहा- अमेरिका पागल हुआ Today World News

ट्रम्प ने वेनेजुएला के पास 3 वॉरशिप भेजे: ड्रग्स माफिया से निपटना मकसद, वेनेजुएला ने जवाब में 45 लाख लड़ाके तैनात किए, कहा- अमेरिका पागल हुआ Today World News