[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19 Tanya Mittal Marriage Proposal: बिग बॉस 19 की मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी तान्या मित्तल अपनी अनूठी बातों से सबका ध्यान खींचती रही हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि वे बेरोजगार शख्स से शादी करने को तैयार हैं. उन्होंने पतिव्रता पत्नी की तरह उसके पैर छूने और खाना बनाने की इच्छा जताई थी. वे खुद को करोड़पति बताती हैं, जो 3 फैक्ट्रियों की मालकिन हैं और उनके पास पैसा भी भरपूर है.
नई दिल्ली: तान्या मित्तल, मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से ताल्लुक रखती हैं. वे एंटरप्रिन्योर हैं. वे महाकुंभ यात्रा के बाद इंटरनेट पर छा गई थीं. वे बिग बॉस 19 में बड़े-बड़े दांवे करती रहती हैं, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. (फोटो साभार: Instagram@tanyamittalofficial)

तान्या ने बताया कि उनके पास 26000 स्वॉयर फुट का घर है और 800 कर्मचारियों का स्टाफ है. उनकी ऐसी बहुत सी बातें लोगों के जेहन में नहीं उतरतीं. उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पास कई बॉडीगार्ड्स हैं और वह एक करोड़पति हैं. उन्होंने ऐसा दिलचस्प बयान एक पुराने इंटरव्यू में दिया था, जिसमें कह रही हैं कि वे ‘बेरोजगार’ शख्स से शादी करने को भी तैयार हैं. (फोटो साभार: Instagram@tanyamittalofficial)

तान्या ने ‘न्यजस्कूप’ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि दुनिया में वह आदमी है जिसे मैं चाहती हूं. लेकिन, मुझे बेरोजगार आदमी से शादी करने में कोई आपत्ति नहीं है. मुझे उसके पैर दबाने या उसके पैर छूने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं वास्तव में मानती हूं कि रिश्ते में कोई छोटा बड़ा नहीं होता.’ (फोटो साभार: Instagram@tanyamittalofficial)

तान्या ने फिर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के लिए कहा, ‘जब मैं एक रिलेशनशिप में थी, तो मैं खाने के बाद उसके हाथ पोंछने के लिए गर्म तौलिया लाती थी. मुझे पता है कि मैं अपने पति के साथ भी ऐसा ही करूंगी. मैं निजी तौर पर चाहती हूं कि मेरा पति राजा की तरह महसूस करे.’ (फोटो साभार: Instagram@tanyamittalofficial)

तान्या ने आगे कहा था, ‘मुझे लगता है कि मर्दों को खाने की चिंता नहीं करनी चाहिए. मैं कमाऊंगी और अपने पति के लिए खाना बनाऊंगी. मुझे घर का पूरा काम आता है. हमने फेमिनिज्म के नाम पर अपने पतियों को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया है और यह गलत है. देवी सीता ने भी भगवान राम के पैर छुए थे.’ (फोटो साभार: Instagram@tanyamittalofficial)

तान्या ने उस इंटरव्यू में यह भी बताया कि एक समय था जब वह अमीर आदमी चाहती थीं. वे जब किसी को डेट कर रही थी, तब सोचती थीं कि अगर उनका बिजनेस नहीं चला तो उससे शादी कर लेंगी, क्योंकि वह शख्स अमीर था. (फोटो साभार: Instagram@tanyamittalofficial)

तान्या बोलीं, ‘मैं उसे कुछ बता पाती, उससे पहले ही उसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया.’ तान्या आखिरकार एक ट्रैवल व्लॉगर बन गईं, जिसने उनकी किस्मत ही बदल गई. (फोटो साभार: Instagram@tanyamittalofficial)
[ad_2]
‘पैर छुऊंगी खाना बनाऊंगी…’ बेरोजगार मर्द से शादी को तैयार हैं ‘करोड़पति’ तान्या मित्तल- ‘भरपूर पैसा है’