in

पैरोल जंप कर दो हत्या की साजिश पिस्टल बरामद: हत्या व हत्या के प्रयास के केस में मिली थी उम्रकैद की सजा, चंडीगढ़ डीसीसी ने दबोचे आरोपी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पैरोल जंप कर दो हत्या की साजिश पिस्टल बरामद:  हत्या व हत्या के प्रयास के केस में मिली थी उम्रकैद की सजा, चंडीगढ़ डीसीसी ने दबोचे आरोपी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आरोपियों को लेकर जाती हुई पुलिस।

चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) ने हत्या, हत्या के प्रयास और एनडीपीएस मामलों में पैरोल जंप कर फरार चल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरूण ठाकुर, अहमद पाल सिंह उर्फ पाली, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता, बलजीत सिंह उर्फ ल

.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

दो लोगों की हत्या की रच रहा था साजिश

आरोपी अरुण ठाकुर उर्फ मुन्ना, जो एफआईआर नंबर 134, दिनांक 25.10.2022, थाना मौली जागरा में दर्ज हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था, पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था। उसे 14 नवंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक 28 दिनों की पैरोल दी गई थी, लेकिन 13 दिसंबर के बाद वह जेल नहीं लौटा।

डीसीसी को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अरूण के पास पिस्टल है और वह ट्राइसिटी में दो लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था। जांच में सामने आया कि इनमें से एक मलोया का और दूसरा मौली जागरा का रहने वाला था। इसके बाद डीसीसी की टीम ने मलोया थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान पुलिस से कुछ दूरी पर जाते एक शख्स ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।

आरोपियों से ये हुआ बरामद

1. एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस 2. 80 ग्राम हेरोइन। 3. दो कार (ऑल्टो व ज़ेन)

हेरोइन के साथ 3 गिरफ्तार

डीसीसी ने धनास के सामुदायिक केंद्र के पास रात में लगे नाके पर एक ऑल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका। कार रुकते ही अंदर बैठे तीन लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से कुल 58.37 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहाली निवासी अहमद पाल सिंह उर्फ पाली, तरनतारन के खेमकरण निवासी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता (जिस पर 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज) और बलजीत सिंह उर्फ लाडी (जिस पर 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो केस दर्ज) के रूप में हुई है।

चोरी की कार सहित एक गिरफ्तार

पुलिस ने खुड्डा अलीशेर श्मशान घाट के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक कार को रोका। चेकिंग के दौरान कार चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से 21.63 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

आरोपी की पहचान खुड्डा अलीशेर निवासी बलविंदर सिंह उर्फ काला के रूप में हुई, जो होटल रिसेप्शनिस्ट का काम करता है। आरोपी के खिलाफ चोरी और स्नैचिंग के 15 से अधिक केस दर्ज हैं। इसके अलावा, एनडीपीएस एक्ट और बैटरी चोरी का मामला नयागांव और मोहाली में दर्ज है।

[ad_2]
पैरोल जंप कर दो हत्या की साजिश पिस्टल बरामद: हत्या व हत्या के प्रयास के केस में मिली थी उम्रकैद की सजा, चंडीगढ़ डीसीसी ने दबोचे आरोपी – Chandigarh News

खचाखच भरे स्टेडियम में अक्षय कुमार ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर, दिया टाइट हग, सचिन ने सीखे क्रिकेट टिप्स Latest Entertainment News

खचाखच भरे स्टेडियम में अक्षय कुमार ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर, दिया टाइट हग, सचिन ने सीखे क्रिकेट टिप्स Latest Entertainment News

Vidarbha has the edge at home against Mumbai Today Sports News

Vidarbha has the edge at home against Mumbai Today Sports News