in

पैरों के आसपास दिखने वाले इन लक्षण से समझ जाएं किडनी हो चुकी है डैमेज, संकेत दिखते ही जाएं डॉक् Health Updates

पैरों के आसपास दिखने वाले इन लक्षण से समझ जाएं किडनी हो चुकी है डैमेज, संकेत दिखते ही जाएं डॉक् Health Updates

[ad_1]

Kidney Failure Symptoms: जब भी हम बीमार पढ़ते हैं, तब सिर्फ गंभीर लक्षणों की तरफ ध्यान देते हैं. लेकिन शरीर कई बार खामोशी से गंभीर बीमारियों की चेतावनी देने लगता है. ऐसा ही कुछ होता है जब किडनी खराब होने लगती है. किडनी शरीर की सफाई करने वाला सबसे महत्वपूर्ण अंग है और जब ये ठीक से काम नहीं करती, तो सबसे पहले असर दिखाई देता है आपके पैरों में.

बता दें, अगर आपके पैर इस तरह के इशारे कर रहे हैं तो इस पर ध्यान देना जरूरी है. न की इसे देखकर अनदेखा करना, क्योंकि ये आपकी किडनी की सेहत से जुड़ा हुआ है. 

ये भी पढ़े- इस बीमारी में पानी ही बन जाता है जहर, ज्यादा पीना हो सकता है जानलेवा

पैरों में सूजन 

अगर आप महसूस करते हैं कि सुबह उठते ही आपके पैरों, टखनों या पंजों में सूजन रहती है, तो यह सामान्य थकान नहीं, बल्कि किडनी फेलियर का संकेत हो सकता है. जब किडनी शरीर से अतिरिक्त सोडियम को नहीं निकाल पाती, तो ये पैरों में जमा हो जाता है. 

पैरों में बार-बार ऐंठन 

किडनी के खराब होने पर शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का असंतुलन हो जाता है. इससे पैरों में मांसपेशियों की ऐंठन हो सकती है. अगर आप बिना किसी खास वजह के बार-बार क्रैम्प महसूस करते हैं, तो अलर्ट हो जाएं. 

पैरों की त्वचा पर खुश्की और खुजली 

किडनी का काम है शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालना. जब ये काम धीमा पड़ता है, तो शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे खासकर पैरों की त्वचा सूखने और खुजली करने लगती है. 

पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन 

किडनी की समस्या का असर नसों पर भी पड़ता है. अगर आपको पैरों में लगातार झनझनाहट, चुभन या सुन्नपन महसूस हो रहा है, तो इसे अनदेखा न करें. 

कब जाएं डॉक्टर के पास?

अगर इन लक्षणों में से कोई भी लगातार 5-7 दिन तक दिखे, तो देर न करें. तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं. एक सिंपल यूरिन टेस्ट और ब्लड रिपोर्ट से किडनी की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

किडनी की बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और जब तक इसके लक्षण साफ तौर पर नजर आते हैं, तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है. इसलिए शरीर के छोटे-छोटे संकेतों को नजरअंदाज न करें, खासकर जब वो पैरों के ज़रिए मिले हों. समय रहते जागरूक होना ही सबसे बड़ी समझदारी है. 

ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, ‘साइलेंट किलर’ की तरह बनाती है शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
पैरों के आसपास दिखने वाले इन लक्षण से समझ जाएं किडनी हो चुकी है डैमेज, संकेत दिखते ही जाएं डॉक्

BRICS bank NDB admits Algeria as new member Today World News

BRICS bank NDB admits Algeria as new member Today World News

अडाणी पोर्ट्स को ₹1289 करोड़ का लोन मिला:  भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चिट के बाद पहला कर्ज; ₹2,029 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप था Business News & Hub

अडाणी पोर्ट्स को ₹1289 करोड़ का लोन मिला: भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चिट के बाद पहला कर्ज; ₹2,029 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप था Business News & Hub