in

पैरालंपिक समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक, जीत चुके हैं मेडल Today Sports News

[ad_1]

स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर सिंह और पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला फर्राटा धाविका प्रीति पाल पेरिस खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। तैतीस वर्ष के हरविंदर पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं। उन्होंने टोक्यो में 2021 में कांस्य पदक जीता था।

उन्होंने कहा, ”भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना सपना सच होने जैसा है। अब समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक होना तो सबसे बड़ा सम्मान है। यह जीत उन सभी के लिए है जिन्हें मुझ पर भरोसा था। उम्मीद है कि मैं कइयों को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा दे सकूंगा।”

महिलाओं की टी35 100 और 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली 23 वर्ष की प्रीति ने कहा, ”भारत का ध्वजवाहक होना गर्व की बात है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि विषमताओं से निकलकर देश को गौरवान्वित करने वाले हर पैरा एथलीट के लिए है।”

प्रवीण कुमार ने लॉन्ग जंप में जीता गोल्ड मेडल, भारत को मिला 26वां पदक

भारतीय दल के अभियान प्रमुख सत्य प्रकाश सांगवान ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भावी पीढी को प्रेरणा मिलेगी। भारत अभी तक छह स्वर्ण, नौ रजत समेत 26 पदक जीत चुका है जो पैरालंपिक में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

[ad_2]
पैरालंपिक समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक, जीत चुके हैं मेडल

पिता DSP, पति गैंगस्टर… कौन हैं मंजू हुड्डा, जिन्हें BJP ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट पर ब Politics & News

चीन के दक्षिणी तट से टकराया सुपर तूफान यागी: हैनान प्रांत से 4 लाख लोगों को हटाया, 250 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं Today World News