in

पेशाब में बन रहा है ज्यादा झाग? समझ लीजिए हो गई ये बीमारी Health Updates

पेशाब में बन रहा है ज्यादा झाग? समझ लीजिए हो गई ये बीमारी Health Updates

[ad_1]

Foam in Urine Causes: हम अक्सर पानी में साबुन डालने पर झाग बनते देखते हैं, लेकिन अगर पेशाब में बिना किसी वजह के बार-बार झाग बने तो यह सामान्य नहीं है. शुरुआत में यह लक्षण मामूली लग सकता है, लेकिन यह शरीर के अंदर एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. झागदार पेशाब अक्सर तब बनता है जब मूत्र में प्रोटीन की मात्रा असामान्य रूप से बढ़ जाती है, जिसे चिकित्सकीय भाषा में प्रोटीन्यूरिया कहा जाता है.

डॉ. आदित्य शर्मा का कहना है कि, अगर पेशाब में बार-बार या लगातार ज्यादा झाग बन रहा है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह शरीर के अंदर किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है, खासकर किडनी से जुड़ी बीमारियों की दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़े- अचानक शरीर पर उभरने लगे हैं लाल-लाल तिल, कहीं ये कैंसर तो नहीं?

पेशाब में झाग आने के मुख्य कारण

किडनी रोग

जब किडनी प्रोटीन को ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती, तो यह मूत्र में आने लगता है और झाग पैदा करता है

डिहाइड्रेशन

शरीर में पानी की कमी होने से मूत्र गाढ़ा हो जाता है और उसमें झाग बनने की संभावना बढ़ जाती है

UTI की समस्या

संक्रमण की वजह से भी मूत्र में असामान्य बदलाव और झाग आ सकते हैं

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर

ये बीमारियां किडनी पर दबाव डालती हैं और पेशाब में झाग बनने का कारण बन सकती हैं

कब करवाएं जांच?

अगर आपको बार-बार पेशाब में झाग बनता नजर आ रहा है और यह कई दिनों तक बना हुआ है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आमतौर पर यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट और किडनी फंक्शन टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं. इन जांचों से पता चलता है कि झाग आने का कारण सामान्य है या किसी गंभीर बीमारी की शुरुआत.

बचाव के उपाय

  • पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं डिहाइड्रेशन से बचने के लिए दिनभर में 7-8 गिलास पानी पिएं
  • नमक और प्रोसेस्ड फूड कम करें ज्यादा नमक किडनी पर दबाव डालता है
  • ब्लड प्रेशर और शुगर कंट्रोल में रखें नियमित जांच कराएं
  • संतुलित आहार लें प्रोटीन की मात्रा डॉक्टर की सलाह के अनुसार लें, खासकर अगर किडनी में समस्या है

झागदार पेशाब को सिर्फ मामूली लक्षण समझकर अनदेखा करना बड़ी गलती है. यह कई बार किडनी डैमेज, लीवर रोग, या मेटाबॉलिक डिसऑर्डर का शुरुआती संकेत होता है. समय रहते जांच और इलाज करवाने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए सोने का सही वक्त कौन-सा, जानें कब और कितना सोना सबसे सही?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
पेशाब में बन रहा है ज्यादा झाग? समझ लीजिए हो गई ये बीमारी

43 हजार रुपये गिर गई इस प्रीमियम फोन की कीमत! पहली बार हुआ इतना सस्ता, तुरंत चेक करें ऑफर डिटेल्स Today Tech News

43 हजार रुपये गिर गई इस प्रीमियम फोन की कीमत! पहली बार हुआ इतना सस्ता, तुरंत चेक करें ऑफर डिटेल्स Today Tech News

वर्ल्ड अपडेट्स:  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में उग्रवादी हमलों में 6 पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में उग्रवादी हमलों में 6 पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल Today World News