[ad_1]
Blood in Urine Reasons : पेशाब में अगर खून आ रहा है तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें. यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. यूरिन में ब्लड आने को मेडिकल टर्म में हेमट्यूरिया (Hematuria) कहते हैं. कई बार जब ऐसा होता है,जो लोग डर जाते हैं और डॉक्टर के पास जाकर इसे बताने में हिचकिचाते हैं. उन्हें लगता है कि पेशाब में खून आने का मतलब सिर्फ कैंसर (Cancer) ही होता है, लेकिन यह सच नहीं है. इसके कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि पेशाब में खून आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं, क्या यह कैंसर का संकेत भी है.
यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत
पेशाब में खून आने के 5 कारण
1. UTI की समस्या
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) महिलाओं और पुरुषों में होने वाली एक आम समस्या है. महिलाओं में यह ज्यादा देखने को मिलती है. यूटीआई की वजह से पेशाब में जलन और दर्द हो सकती है. कुछ मामलों में इसकी वजह से पेशाब में खून भी आ सकता है.
2. किडनी स्टोन
किडनी की पथरी एक गंभीर समस्या है. इसमें पीठ और पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है. किडनी स्टोन, पेशाब में दर्द और खिंचाव की वजह भी बन सकता है. इसमें पेशाब में खून भी निकल सकता है. अगर ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर से जरूर मिलें.
3. प्रोस्टेट में प्रॉब्लम्स
प्रोस्टेट ग्रंथि पुरुषों में पाई जाती है. जब इसकी साइज बढ़ती है तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इसकी वजह से पुरुषों को पेशाब में खून भी आ सकता है. बढ़ा हुआ प्रोस्टेट यूरीन में ब्लीडिंग का कारण हो सकता है.
4. किडनी की बीमारियां
किडनी की बीमारियों जैसे- किडनी कैंसर, पथरी या किसी तरह की चोट की वजह से भी यूरीन में खून निकल सकता है. अगर किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है तो पेशाब के साथ खून आ सकता है. कुछ मामलों में यह किडनी कैंसर (kidney cancer) का संकेत भी हो सकता है.
यूरिन में जलन, खून आना, रात में बार-बार पेशाब लगना प्रोटेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसी कंडीशन में तत्काल डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपनी समस्या का इलाज कराना चाहिए. इसलिए पेशाब में खून आने का मतलब सिर्फ कैंसर ही नहीं होता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. कैंसर भी इसका संकेत हो सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
पेशाब में खून आने के मतलब सिर्फ कैंसर ही होता है? जान लीजिए जवाब