in

पेरेंट्स से बच्चों में कैंसर होने के इतने होते हैं चांस, क्या ये भी जेनेटिक बीमारी है? Health Updates

पेरेंट्स से बच्चों में कैंसर होने के इतने होते हैं चांस, क्या ये भी जेनेटिक बीमारी है? Health Updates

[ad_1]

BRCA1 और BRCA2 जीन्स जो स्तन कैंसर का कारण बनता है, एक परिवार की कई पीढ़ियों (Genetic Cancer) में पहुंच सकता है.

परिवार के सदस्य अक्सर स्मोकिंग जैसे व्यवहार पैटर्न शेयर करते हैं, उनके पास प्रदूषकों और अन्य पर्यावरणीय कारकों का सामान्य जोखिम भी है. ये कुछ अन्य कारण हैं जिनकी वजह से कभी-कभी परिवार में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.

परिवार के सदस्य अक्सर स्मोकिंग जैसे व्यवहार पैटर्न शेयर करते हैं, उनके पास प्रदूषकों और अन्य पर्यावरणीय कारकों का सामान्य जोखिम भी है. ये कुछ अन्य कारण हैं जिनकी वजह से कभी-कभी परिवार में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.

यह सच है कि सभी लोगों को जेनेटिक कैंसर नहीं होगा, फिर भी ऐसे व्यक्तियों में सबसे अधिक जोखिम होता है. परिवार के जिस भी सदस्य को कैंसर है या पहले हुआ है, उसे इस आनुवंशिक जोखिम की जांच के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.

यह सच है कि सभी लोगों को जेनेटिक कैंसर नहीं होगा, फिर भी ऐसे व्यक्तियों में सबसे अधिक जोखिम होता है. परिवार के जिस भी सदस्य को कैंसर है या पहले हुआ है, उसे इस आनुवंशिक जोखिम की जांच के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.

अब हमारे पास सामान्य ब्लड टेस्ट के जरिए इस जोखिम को निर्धारित करने की क्षमता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इन 'जेनेटिक टेस्ट' के जरिए पता लगा सकते हैं कि किसी व्यक्ति को ये म्यूटेशन विरासत में मिले हैं या नहीं.

अब हमारे पास सामान्य ब्लड टेस्ट के जरिए इस जोखिम को निर्धारित करने की क्षमता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इन ‘जेनेटिक टेस्ट’ के जरिए पता लगा सकते हैं कि किसी व्यक्ति को ये म्यूटेशन विरासत में मिले हैं या नहीं.

कैंसर पर कोई भी बात घबराहट भरी होती है, इसलिए इन परीक्षणों से गुजरने से पहले एक जेनेटिक काउंसलर से मिलने की सलाह दी जाती है और अगर रिजल्ट चिंता का कारण हैं, तो यह तय करने के लिए काउंसलिंग जारी रखें कि आगे क्या एक्शन लिया जाए.

कैंसर पर कोई भी बात घबराहट भरी होती है, इसलिए इन परीक्षणों से गुजरने से पहले एक जेनेटिक काउंसलर से मिलने की सलाह दी जाती है और अगर रिजल्ट चिंता का कारण हैं, तो यह तय करने के लिए काउंसलिंग जारी रखें कि आगे क्या एक्शन लिया जाए.

एक नगेटिव जीन रिजल्ट सभी चिंताओं को समाप्त कर देता है. टेस्ट में पहचाने गए म्यूटेशन के प्रकार के आधार पर ऑन्कोलॉजिस्ट जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न विकल्प बता सकते हैं.

एक नगेटिव जीन रिजल्ट सभी चिंताओं को समाप्त कर देता है. टेस्ट में पहचाने गए म्यूटेशन के प्रकार के आधार पर ऑन्कोलॉजिस्ट जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न विकल्प बता सकते हैं.

Published at : 04 Feb 2025 07:01 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

[ad_2]
पेरेंट्स से बच्चों में कैंसर होने के इतने होते हैं चांस, क्या ये भी जेनेटिक बीमारी है?

Five people wounded in Sweden school shooting, says police Today World News

Five people wounded in Sweden school shooting, says police Today World News

पंजाब पुलिस प्रमुख केंद्र में डीजीपी पद पर इंपैनल:  गौरव यादव की स्थाई नियुक्ति की राह हुई आसान, कई अधिकारियों को पछाड़ा – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब पुलिस प्रमुख केंद्र में डीजीपी पद पर इंपैनल: गौरव यादव की स्थाई नियुक्ति की राह हुई आसान, कई अधिकारियों को पछाड़ा – Punjab News Chandigarh News Updates