in

पेरेंट्स बनने के लिए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को करना पड़ेगा ये काम Latest Entertainment News

पेरेंट्स बनने के लिए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को करना पड़ेगा ये काम Latest Entertainment News

[ad_1]

Ankita Lokhande Vicky Jain Parenthood: टीवी के पॉपुलर कपल में से एक माने जाते हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन. इस कपल ने शादी से पहले काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था, उसके बाद 14 दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. अंकिता और विक्की की शादी को 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं, ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये गुड न्यूज कब सुनाएंगे.

अंकिता और विक्की जब बिग बॉस के घर में थे, उस दौरान एक्ट्रेस ने कई बार कहा था कि कहीं वो प्रेग्नेंट तो नहीं हैं. हालांकि, उस दौरान वो प्रेग्नेंट नहीं थीं, लेकिन उन्होंने मां बनने की इच्छा जाहिर की थी. इतना ही नहीं बल्कि कई बार विक्की और अंकिता ने कहा है कि वो जल्द से जल्द पेरेंट्स बनना चाहते हैं.

अंकिता के मां बनने के हैं 50 पर्सेंट चांसेस

ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये कपल कब पेरेंट्स बन सकते हैं. दरअसल, टैरो कार्ड रीडर गीतांजलि सक्सेना ने अंकिता और विक्की के बेबी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. गीतांजलि सक्सेना ने कहा कि अंकिता और विक्की के पेरेंट्स बनने के चांसेस 50 पर्सेंट हैं.

इस वजह से नहीं हो पा रहा बेबी

गीतांजलि सक्सेना के अनुसार शनि की दशा है इस वजह से अंकिता को बेबी नहीं हो पा रहा है. टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि अगस्त के बाद चांसेस है कि अंकिता मां बनें. उन्होंने ये भी कहा कि इनको इलाज करवाना पड़ेगा. क्योंकि, अंकिता को नॉर्मल से बेबी नहीं होने वाला है.


ट्रीटमेंट से होगा बेबी

गीतांजलि सक्सेना के अनुसार अंकिता को आईवीएफ, आईयूआई या फिर सरोगेसी का ही सहारा लेना पड़ेगा और इलाज के बाद ही इनको बच्चा होगा. गीतांजलि ने कहा कि अंकिता को प्रेग्नेंसी की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू करनी चाहिए क्योंकि उनकी कंसीव करने की क्षमता अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है.

नहीं टूटेगा अंकिता-विक्की का रिश्ता

टैरो कार्ड रीडर ने कहा कि इतने बीच और घर में भी बच्चे की वजह से ही समस्या रहती है जो आने वाले छह महीने में खत्म हो जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अंकिता और विक्की का रिश्ता लंबे समय तक बरकरार रहने वाला है, ब्रेकअप जैसा कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़े:-Cannes 2025: समंदर किनारे, सफेद साड़ी और पर्पल नेकलेस पहन खूब इठलाई जाह्नवी कपूर, फैंस बोले- श्रीदेवी के ‘चांदनी’ लुक को दिया ट्रिब्यूट



[ad_2]
पेरेंट्स बनने के लिए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को करना पड़ेगा ये काम

हरियाणा में मौसम: आंधी-तूफान से बिजली के 400 पोल टूटे, गांवों और शहर बत्ती गुल Haryana News & Updates

हरियाणा में मौसम: आंधी-तूफान से बिजली के 400 पोल टूटे, गांवों और शहर बत्ती गुल Haryana News & Updates

United Kingdom set to sign deal ceding sovereignty of Chagos Islands to Mauritius Today World News

United Kingdom set to sign deal ceding sovereignty of Chagos Islands to Mauritius Today World News