[ad_1]
पेरिस रेलवे ट्रैक (प्रतीकात्मक फोटो)
पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में रेल पटरियों के निकट द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिलने से हलचल पैदा हो गई है। मौके पर जांच दल पहुंच चुका है और इसकी बारीकी से जांच कर रहा है। बम निरोधक दस्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि मौजूदा बम जिंदा है या वह ब्लास्ट होने लायक नहीं है। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर बम की खबर मिलने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई है।
फ्रांस के अधिकारियों के अनुसार रेलवे ट्रैक पर द्वितीय विश्व युद्ध का बम बरामद होने के बाद लंदन और उत्तरी क्षेत्र जाने वाली यूरोस्टार की सभी रेलगाड़ियों का परिचालन शुक्रवार को रोक दिया गया है। साथ ही सभी यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करने की अपील की जा रही है। इससे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया है। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है।
फ्रांस ने किया यात्रियों से अनुरोध
रेलवे ट्रैक पर मिले बम की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। इस बारे में अभी बहुत अधिक ब्यौरा नहीं दिया गया है। मगर रेलवे सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बता दें कि यूरोस्टार ब्रिटेन की एक ट्रेन सेवा है। फ्रांस के राष्ट्रीय रेल संचालक ‘एसएनसीएफ’ ने एक बयान में कहा कि पुलिस के अनुरोध पर गारे डू नॉर्ड पर सुबह तक यातायात रोक दिया जायेगा। इसमें कहा गया, ‘‘हम यात्रियों से अपनी यात्रा स्थगित करने का अनुरोध करते हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें
अपने ही बोये ‘आतंक के बीज से दहला पाकिस्तान’, 2024 में हुई दुनिया की दूसरी सर्वाधिक आतंकी घटनाएं

[ad_2]
पेरिस में रेल पटरियों के पास ‘द्वितीय विश्व युद्ध का बम’ मिलने से हड़कंप, ट्रेनें ठप – India TV Hindi