in

पेरिस में पहली बार लहराया तिरंगा, अवनि लेखरा ने पैरालंपिक में भारत को दिलाया पहला गोल्ड, इमोशनल कर देगा ये वीडियो Today Sports News

पेरिस में पहली बार लहराया तिरंगा, अवनि लेखरा ने पैरालंपिक में भारत को दिलाया पहला गोल्ड, इमोशनल कर देगा ये वीडियो Today Sports News

[ad_1]

अवनि लेखरा ने शुक्रवार को टोक्यो के बाद पेरिस पैरालंपिक में भी नए रिकॉर्ड के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारत की मोना अग्रवाल को कांस्य पदक मिला। इसके साथ ही भारत पेरिस में पहला स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुआ। पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 पदक जीते थे, जिसमें एक सिल्वर और पांच कांस्य पदक थे और खेलों के समाप्ति के बाद भारतीय दल 71वें पायदान पर रहा। भारत का राष्टगान पेरिस ओलंपिक के दौरान किसी भी इवेंट में नहीं बजा लेकिन पेरिस पैरालंपिक खेलों के दूसरे दिन ही अवनि ने करोड़ों देशवासियों को खुश होने का मौका दिया। सोशल मीडिया पर अवनि और मोना अग्रवाल का राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है।

जुलाई-अगस्त में पेरिस ओलंपिक के दौरान सक्षम खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा की थी और भारत इस दौरान गोल्ड मेडल के लिए तरस गया था। हालांकि जिस पल का इंतजार पूरे ओलंपिक गेम्स में भारत को रहा, उसको अवनि ने खत्म किया और गोल्ड मेडल जीतकर पैरालंपिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाया।

तीन साल पहले टोक्यो में स्वर्ण जीतने वाली 22 वर्ष की अवनि ने 249 . 7 का स्कोर करके अपना ही 249 . 6 का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया । मोना ने 228 . 7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

दक्षिण कोरिया की ली युनरी और अवनि के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अवनि ने आखिरी शॉट पर 10.5 का स्कोर किया। वहीं कोरियाई निशानेबाज का आखिरी शॉट पर 6.8 का स्कोर रहा। इसी के साथ अवनि ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। युनरी को 246.8 के स्कोर के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। इसी के साथ अवनि पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई है।

शूटिंग में भारत ने जीते दो पदक, अवनि ने गोल्ड और मोना ने जीता ब्रॉन्ज

ग्यारह वर्ष की उम्र में कार दुर्घटना में कमर के नीचे के हिस्से में लकवा मारने के कारण अवनि व्हीलचेयर पर निर्भर हैं। वह टोक्यो पैरालम्पिक 2021 में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी थी।

[ad_2]
पेरिस में पहली बार लहराया तिरंगा, अवनि लेखरा ने पैरालंपिक में भारत को दिलाया पहला गोल्ड, इमोशनल कर देगा ये वीडियो

किडनी स्टोन और यूटीआई में क्या है लिंक? जरूर जान लें इस सवाल का जवाब Health Updates

किडनी स्टोन और यूटीआई में क्या है लिंक? जरूर जान लें इस सवाल का जवाब Health Updates

लॉरेंस इंटरव्यू केस में पत्रकारों पर कार्रवाई नहीं:  HC के FIR दर्ज करने के आदेश पर SC से राहत; पंजाब-राजस्थान सरकार को नोटिस – Amritsar News Chandigarh News Updates

लॉरेंस इंटरव्यू केस में पत्रकारों पर कार्रवाई नहीं: HC के FIR दर्ज करने के आदेश पर SC से राहत; पंजाब-राजस्थान सरकार को नोटिस – Amritsar News Chandigarh News Updates