in

पेरिस पैरालिंपिक में आज गोल्ड की उम्मीद: जयपुर की दो बेटियां अवनी और मोना फाइनल में पहुंची, मेडल के लिए लगाएंगी निशाना – Jaipur News Today Sports News

पेरिस पैरालिंपिक में आज गोल्ड की उम्मीद:  जयपुर की दो बेटियां अवनी और मोना फाइनल में पहुंची, मेडल के लिए लगाएंगी निशाना – Jaipur News Today Sports News

[ad_1]

पेरिस में हो रहे पैरालिंपिक में भारत के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। जयपुर की दो महिला खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। आज 3.15 बजे अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल आर-2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच-1 के फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। अवनी आज हुए क्वालिफिकेशन रा

.

अवनी इससे पहले 2020 पैरालिंपिक में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वहीं, मोना अग्रवाल पहली बार पैरालिंपिक में हिस्सा ले रही हैं। अवनी लेखरा ने टोक्यो में खेले गए पैरालिंपिक गेम्स 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज भी मिला था। वे पैरालिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली पैरा एथलीट बनी थीं। इसके बाद अवनी ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था।

अवनी को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अलग-अलग पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अवनी को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अलग-अलग पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पद्म श्री से सम्मानित हो चुकीं अवनी
अवनी लेखरा को अब तक पद्मश्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पैरा एथलीट ऑफ द ईयर समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी उनके लिए एक स्पेशल XUV-700 कस्टमाइज करवाकर उन्हें गिफ्ट की थी।

राजस्थान सरकार ने नगद पुरस्कार के साथ ही वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी थी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन्हें बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाया था।

मोना अग्रवाल ने साल 2021 में शूटिंग की तैयारी शुरू की थी।

मोना अग्रवाल ने साल 2021 में शूटिंग की तैयारी शुरू की थी।

मोना ने दिसंबर 2021 से ही शूटिंग करना शुरू किया
मोना अग्रवाल (37) ने इसी साल 9 मार्च को अपने करियर के चौथे इंटरनेशनल टूर्नामेंट डब्ल्यूएसपीएस पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने विमेन्स 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 कैटेगरी में गोल्ड जीतकर 2024 पेरिस पैरालिंपिक का कोटा हासिल कर लिया था।

वहीं, इस कैटेगरी में अवनी लेखरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इससे पहले मोना ने गोला फेंक और वेट लिफ्टिंग में स्टेट लेवल तक खेला है। दिसंबर 2021 में शूटिंग करना शुरू किया था। मोना अपने जन्म के कुछ महीनों बाद ही पोलियो से पीड़ित हो गई थीं। मोना के दो बच्चे हैं।

कब होगा फाइनल मुकाबला

समय खेल खिलाड़ियों के नाम
दोपहर 3:15 बजे आर 2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच 1 फाइनल मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा

[ad_2]
पेरिस पैरालिंपिक में आज गोल्ड की उम्मीद: जयपुर की दो बेटियां अवनी और मोना फाइनल में पहुंची, मेडल के लिए लगाएंगी निशाना – Jaipur News

आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत:  3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित – Punjab News Chandigarh News Updates

आंदोलन को 200 दिन पूरे होने पर कल महापंचायत: 3 बॉर्डर पर जुटेंगे किसान, विनेश फोगाट को करेंगे सम्मानित – Punjab News Chandigarh News Updates

पाकिस्तान में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 12 की मौत – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 12 की मौत – India TV Hindi Today World News