in

पेरिस पैरालिंपिक- भारत को 25वां मेडल: कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज जीता; आर्चरी में मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाया Today Sports News

पेरिस पैरालिंपिक- भारत को 25वां मेडल:  कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज जीता; आर्चरी में मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाया Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Paris 2024 Paralympics Games India Medalist Update | Archery Shooting

स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के कपिल परमार (नीली जर्सी) ने ब्राजील के प्लेयर को ब्रॉन्ज मेडल मैच हराया।

पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने 25वां मेडल जीत लिया है। मेंस J1 कैटेगरी के जूडो में कपिल परमार ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने ब्राजील के एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया।कपिल से पहले आर्चरी में हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल के बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच भी हार गई।

भारत आज एथलेटिक्स में भी मेडल जीत सकता है। पेरिस में भारत ने 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए, यह देश का पैरालिंपिक में बेस्ट प्रदर्शन है। मेडल टैली में भारत फिलहाल 15वें नंबर पर है। भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक में 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।

जूडोका कपिल परमार को ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय जूडोका कपिल परमार मेंस 60 kg J1 कैटेगरी के सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें ईरान के खोराम बनिताबा ने 10-0 से हराया। हालांकि, ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने कमबैक किया और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। उन्होंने J1 कैटेगरी में ब्राजील के एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया।

कपिल परमार (नीली जर्सी) ने ब्राजील के जूडोका को मात दी।

कपिल परमार (नीली जर्सी) ने ब्राजील के जूडोका को मात दी।

आर्चरी में मिक्स्ड टीम ने मेडल गंवाया
हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम आर्चरी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। उन्हें इटली की नंबर-1 रैंक टीम ने 6-2 से हरा दिया। हरविंदर और पूजा का ब्रॉन्ज मेडल मैच स्लोवेनिया से हुआ, भारत ने 3 सेट के बाद 4-2 की बढ़त बना ली थी। आखिरी सेट स्लोवेनिया ने जीता और फिर शूटआउट जीतकर ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया। स्लोवेनिया ने 5-4 के अंतर से मैच जीता।

हरविंदर सिंह ने मेंस इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।

हरविंदर सिंह ने मेंस इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।

सिमरन विमेंस 100 मीटर में चौथे नंबर पर रहीं
विमेंस की टी-12 कैटेगरी में भारत की सिमरन गाइड 100 मीटर रेस में मेडल नहीं जीत सकीं। 4 प्लेयर्स की रेस में वह चौथे नंबर पर रहीं। उन्होंने 12.31 सेकेंड में रेस पूरी की। क्यूबा की ओमारा एलियास ने 11.81 सेकेंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीता।

पैरा पावरलिफ्टिंग में अशोक छठे नंबर पर रहे
65 किग्रा कैटेगरी की मेंस पावरलिफ्टिंग में भारत के अशोक छठे नंबर पर रहे। उन्होंने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 199 किग्रा का बेस्ट वेट उठाया। चीन के यी जोऊ ने 215 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता।

7वें दिन के हाईलाइट्स…

भारत ने क्लब थ्रो में गोल्ड और सिल्वर जीते
भारत ने बुधवार को मेंस F-51 कैटेगरी के क्लब थ्रो इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। फिर भी क्लीन स्वीप करने से चूक गया। देर रात धरमबीर सिंह ने 34.92 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड और प्रणव सूरमा ने 34.59 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। सर्बिया के जेलिको डिमित्रिजेविक ने 34.18 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

क्लब थ्रो इवेंट में भारत क्लीन स्वीप कर तीनों मेडल जीत सकता था, लेकिन अमित कुमार 6 अटेम्प्ट में 4 थ्रो फाउल कर बैठे। उनके 2 थ्रो सही रहे, जिसमें बेस्ट 23.96 मीटर दूर ही जा सका। जिस कारण अमित 10वें नंबर पर रहे। F-51 कैटेगरी में वे एथलीट्स आते हैं, जिनके अंगों में कमी, पैर की लंबाई में अंतर, मांसपेशियों की शक्ति में कमी या गति की सीमा में कमी होती है।

धरमबीर सिंह ने फाइनल में 34.92 मीटर का थ्रो किया।

धरमबीर सिंह ने फाइनल में 34.92 मीटर का थ्रो किया।

आर्चरी गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने हरविंदर
पैरालिंपिक गेम्स में आर्चरी का गोल्ड मेडल जीतने वाले हरविंदर सिंह पहले ही भारतीय बने। हरविंदर मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन के रैंकिंग राउंड में 9वें नंबर पर रहे थे। राउंड ऑफ 32 में उन्होंने चीनी ताइपे के लुंग-हुई सेंग को 7-3 से हराया। हरविंदर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सेतियावान को 6-2 से हराया।

हरविंदर ने कोलंबिया के जुलियो हेक्टर रमिरेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल 6-2 से जीता। सेमीफाइल में हरविंदर ने ईरान के मोहम्मद रेजा को 7-3 से हराया। उन्होंने फिर पोलैंड के लुकास सीजेक को 6-0 से फाइनल हराया और गोल्ड मेडल जीत लिया।

PM नरेंद्र मोदी ने X पर हरविंदर को बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘पैरा आर्चरी में स्पेशल गोल्ड। मेंस इंडिविजुअल के रिकर्व ओपन में गोल्ड जीतने पर हरविंदर सिंह को बधाई। उनका फोकस, टारगेट और स्पिरिट कमाल की रही। भारत आपकी जीत से बहुत खुश है।’

सचिन ने दिलाया था कल का पहला मेडल
पैरालिंपिक के 7वें दिन का पहला मेडल सचिन सरजेराव ने शॉटपुट में दिलाया। उन्होंने 16.32 के एशियन रिकॉर्ड के साथ मेंस F-46 कैटेगरी में सिल्वर जीता। F46 कैटेगिरी उन एथलीट्स के लिए हैं, जिनके हाथ में कमजोरी, कमजोर मसल्स या हाथों के मूवमेंट में कमी होती है।

[ad_2]
पेरिस पैरालिंपिक- भारत को 25वां मेडल: कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज जीता; आर्चरी में मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाया

सिंगापुर के राष्ट्रपति षणमुगरत्नम से भी मिले पीएम मोदी, भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग और गहरा करने पर हुई चर्चा – India TV Hindi Today World News

सिंगापुर के राष्ट्रपति षणमुगरत्नम से भी मिले पीएम मोदी, भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग और गहरा करने पर हुई चर्चा – India TV Hindi Today World News

अगले हफ्ते पेश होगा नई स्विफ्ट का CNG वर्जन:  कीमत की घोषणा 12 सितंबर को हो सकती है, पेट्रोल वेरिएंट से 90,000 ज्यादा होगी कीमत Today Tech News

अगले हफ्ते पेश होगा नई स्विफ्ट का CNG वर्जन: कीमत की घोषणा 12 सितंबर को हो सकती है, पेट्रोल वेरिएंट से 90,000 ज्यादा होगी कीमत Today Tech News