[ad_1]
भारत ने पेरिस ओलिंपिक में छठा मेडल जीत लिया है। रेसलर अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन पहले दौर के बाद 6-3 से आगे रहे। फिर दूसरे राउंड में 7 अंक लेकर मैट पर अपना दबदबा बनाया।
जीत के बाद अमन ने कहा- यह मेडल माता-पिता और पूरे देश को समर्पित है। उन्होंने 11 साल की उम्र में माता और पिता को खो दिया था और मौसी के पास रहने लगे।
खास बातें…
- भारत ने पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग का पहला मेडल जीता है। यह छठा मेडल है।
- रेसलर्स ने भारत को लगातार 5वें ओलिंपिक में मेडल दिलाया है।
भारतीय रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक में मेडल दिलाया
भारतीय पहलवानों ने लगातार 5वें ओलिंपिक गेम्स में भारत को मेडल दिलाया है। हमारे पहलवान 2008 के बाद से ओलिंपिक मेडल जीतते आ रहे हैं। इस मेडल के साथ भारतीय टीम एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है।
इस खेल का पहला मेडल 1952 में केडी जाधव ने दिलाया था। तब से अब तक भारत रेसलिंग में 8 मेडल जीत चुका है। इनमें 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
देखिए अमन के मैच के फोटोज…
मुकाबला जीतने के बाद भारतीय रेसलर अमन सहरावत।
प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज के खिलाफ डिफेंड करते भारतीय पहलवान अमन सहरावत।
प्रतिद्वंदी से अपनी टांग छुड़ाने का प्रयास करते हुए अमन सहरावत।
ग्राफिक में अमन के अचीवमेंट्स
अपडेट्स
06:38 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
अमन के ताऊ सुधीर कुमार ने कहा- प्रार्थना करतें हैं कि अगली बार गोल्ड जीते
06:36 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
अमन ने देशवासियों को धन्यवाद कहा, वीडियो देखें
06:31 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
अमन के गांव में खुशी का माहौल, दादा बोले- मुझे पता था कि वो जीतेगा
06:25 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
योगेश्वर ने लिखा- आपने भारत की कुश्ती का वर्चस्व कायम रखा
06:24 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
अमन की बहन ने कहा- खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती
06:21 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
अमन की दादी बोलीं- बहुत खुश हूं
06:11 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
PM मोदी ने बधाई दी- मैच में आपका दबदबा साफ नजर आया
06:10 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग से पहला मेडल
05:55 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, प्यूर्टो रिको के खिलाड़ी को हराया
अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराया।
05:20 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
दोनों पहलवानों का पेरिस ओलिंपिक में प्रदर्शन
अमन सहरावत
- राउंड ऑफ 16: व्लादिमीर एगोरोव (MKD) के खिलाफ 10-0 से जीत
- क्वार्टर फाइनल: ज़ेलिमखान अबकारोव (ALB) के खिलाफ 12-0 से जीत
- सेमीफाइनल: री हिगुची (JPN) के खिलाफ 0-10 से हारे
डेरियन क्रूज
- राउंड ऑफ 16: गमाल मोहम्मद (EGY) के खिलाफ 4-1 से जीत
- क्वार्टर फाइनल: री हिगुची (JPN) के खिलाफ 2-12 से हारे
05:18 PM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
रेसलिंग : अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मैच कुछ देर में
कुछ ही देर में भारतीय रेसलर अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू होने वाला है। वे 57kg कैटेगरी में प्यूरुटो रिको के डरलिन तुई क्रूज का मुकाबला करेंगे।
10:13 AM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज से बात की
10:11 AM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
पीआर श्रीजेश और मनु भाकर क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे
पेरिस ओलिंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में शूटिंग में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं मनु भाकर के साथ हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ध्वजवाहक होंगे। IOA ने कहा, ‘पेरिस 2024 ओलिंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को नियुक्त करते हुए भारतीय ओलिंपिक संघ को खुशी हो रही है।’
09:59 AM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
मेंस रिले टीम 4*400 मीटर रेस से बाहर
भारत की मेंस टीम हीट 2 प्रतियोगिता के राउंड 1 में 3:00:58 के समय के साथ 5वें स्थान पर रही। अमोल जैकब, राजेश रमेश, संतोष कुमार, मुहम्मद अजमल, मुहम्मद अनस वाली भारतीय टीम 4X400 मीटर रिले के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।
09:59 AM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
विमेंस टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई
भारतीय महिला टीम 3:32:51 के समय के साथ 16 टीमों में 15वें स्थान पर रही और 4X400 मीटर रिले के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने बाहर हो गई।
09:52 AM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
अमन का ब्रॉन्ज मेडल मैच क्रूज से
21 साल के अमन 9 अगस्त को रेसलिंग की 57 kg कैटेगरी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हिस्सा लेंगे। अमन प्यूरुटो रिको के रेसलर डरलिन तुई क्रूज के खिलाफ उतरेंगे। बाउट रात 9:45 पर खेला जाएगा। वे पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले इकलौते पुरुष पहलवान हैं।
अमन ने प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में मैसेडोनिया के व्लादिमीर इगोरोव को 10-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को 12-0 से हराकर से सेमीफाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, सेमीफाइनल में जापान के हिगुची के खिलाफ 10-0 से हार गए।
अमन (दाएं) ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मैसेडोनिया के व्लादिमीर इगोरोव को 10-0 से हराया था।
09:52 AM9 अगस्त 2024
- कॉपी लिंक
13वें दिन की हाइलाइट्स-
एथलेटिक्स : नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता।
हॉकी : स्पेन को 2-1 हराकर भारत ब्रॉन्ज मेडल जीता।
रेसलिंग : अमन सहरावत मेंस 57kg के सेमीफाइनल में हार गए, आज ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।
[ad_2]
पेरिस ओलिंपिक में भारत को छठा मेडल:रेसलर अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज दिलाया, कहा- पदक माता-पिता और देश को समर्पित