in

पेप्सिको इंडिया ने दर्ज किया ₹883 करोड़ रुपये का प्रॉफिट Business News & Hub

पेप्सिको इंडिया ने दर्ज किया ₹883 करोड़ रुपये का प्रॉफिट Business News & Hub

Photo:PEPSICO पेप्सी, स्लाइस, कुरकुरे, लेज जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी

पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड का ऑपरेटिंग इनकम 2024 में 9096.62 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 883.39 करोड़ रुपये रहा। पेप्सिको ने कंपनी पंजीयक (आरओसी) को दी सूचना में बताया कि पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स की कुल एकीकृत आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 2024 में 9268.04 करोड़ रुपये रही। पेप्सिको ने पिछले साल अपना वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च से बदलकर जनवरी-दिसंबर कर दिया था। 2023 में, इसने बदलाव को लागू करने के लिए 9 महीने (अप्रैल से दिसंबर तक) के परिणाम जारी किए थे। टॉफलर के पास मौजूद वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2023 को समाप्त 9 महीने में कंपनी की परिचालन आय 5954.16 करोड़ रुपये जबकि लाभ 217.26 करोड़ रुपये रहा था।

पेप्सी, स्लाइस, कुरकुरे, लेज जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी

कंपनी के स्नैक्स बिजनेस में कुरकुरे, लेज, डोरिटोस और क्वैकर आदि ब्रांड शामिल हैं। ड्रिंक्स बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 2206.96 करोड़ रुपये रहा। इसमें पेप्सी, 7अप, स्लाइस, ट्रॉपिकाना और गेटोरेड जैसे ब्रांड के साथ अन्य सॉफ्ट ड्रिंक और जूस शामिल हैं। पेप्सिको इंडिया का ‘‘विज्ञापन प्रचार’’ व्यय 2024 में 772.02 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, इसने 2024 में अपनी पैरेंट कंपनी को 101.84 करोड़ रुपये की रॉयल्टी का भुगतान किया है। रेवेन्यू में घरेलू बाजार का 8475.37 करोड़ रुपये का, जबकि निर्यात का 386.10 करोड़ रुपये का योगदान रहा।

पेप्सिको इंडिया ने पूरा किया 2024 का ग्रोथ टारगेट

पेप्सिको इंडिया और साउथ एशिया के सीईओ जागृत कोटेचा ने कहा कि कंपनी ने 2024 में अपने ग्रोथ टारगेट को पूरा किया है। पिछले 12 महीने में भारत में एफएमसीजी के उद्योग ने चुनौतीपूर्ण बाहरी माहौल का सामना करते हुए उल्लेखनीय जुझारू क्षमता दिखाई है। इस दौरान इसने मुद्रास्फीति के दबाव के साथ-साथ शहरी खपत में मंदी भी देखी। कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में न्यूयॉर्क हेडक्वार्टर वाली इस मल्टीनेशनल कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 11 प्रतिशत के रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया, जिसमें भारत समेत कई बाजारों का योगदान रहा। 

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/pepsico-india-reports-profit-of-rs-883-crore-pays-royalty-of-rs-101-84-crore-to-parent-company-2025-05-28-1138684

South Korean students warned over social media posts amid Trump administration crackdown Today World News

South Korean students warned over social media posts amid Trump administration crackdown Today World News

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने क्यों कराया पहलगाम हमला, कौन कौन था शामिल, जानें Today World News

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने क्यों कराया पहलगाम हमला, कौन कौन था शामिल, जानें Today World News