फोटो: 10रेवाड़ी। डीआईपीआरओ कार्यालय में स्थापित एमसीएसी सेल का निरीक्षण करते एक्सपेंडिचर ऑब्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। व्यय प्रेक्षक मदनमोहन मीणा ने शनिवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर कमरा नंबर 311 डीआईपीआरओ कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग-एमसीएमसी सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी पेड न्यूज व विज्ञापन पर पैनी नजर रखें।
उन्होंने कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित प्रचार सामग्री को संज्ञान में लिया जाए। उन्होंने लॉग रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों को देखा। कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा। प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का भी प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य है। प्रचार सामग्री का प्रमाण पत्र लेने के लिए 48 घंटे पहले एमसीएमसी के पास प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित फार्म में आवेदन करना होगा। एमसीएमसी कमेटी का कार्य पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाणपत्र प्रदान करना है।
प्रेक्षक ने लघु सचिवालय में स्थापित शिकायत मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर का भी निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आचार संहिता का पालन कराने, सी-विजिल या 1950 पर आने वाली शिकायतों का निराकरण कराने का निर्देश दिया। सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
प्रेक्षक ने एसएसटी टीम के नाकों का निरीक्षण किया। पूरी सजगता से वाहनों की जांच करने के आदेश दिए। कहा, जिला में अवैध तरीके से धनराशि, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि का ट्रांसपोर्टशेन न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
पेड न्यूज व विज्ञापन पर नजर रखे एमसीएसी सेल : मीणा