in

पेट्रोल पंप पर लूट: नारनौल में बदमाशों ने बंदूक के दम पर की वारदात, दो बाइकों पर सवार थे चार नकाबपोश, फायरिंग की haryanacircle.com

पेट्रोल पंप पर लूट: नारनौल में बदमाशों ने बंदूक के दम पर की वारदात, दो बाइकों पर सवार थे चार नकाबपोश, फायरिंग की  haryanacircle.com

[ad_1]


लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हरियाणा के नारनौल में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूटी की वारदात को अंजाम दिया है। चार बदमाशों ने लूट की वारदात की है। बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। लूट की यह घटना नांगल चौधरी से बहरोड कोटपूतली की तरफ जाने वाले रोड पर गांव इकबालपुर नगली स्थित पेट्रोल पंप पर हुई है। बदमाश हथियारों से लैस थे और बंदूक के दम पर इन्होंने पेट्रोल पंप के कारिंदों से कैश छीना और फरार हो गए।

Trending Videos

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दो हवाई फायर भी किया। इस दौरान बदमाश पेट्रोल पंप से करीब 55 से 60 हजार रुपये कैश लूट कर भागने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई। लूट की घटना के बाद चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर राजस्थान की ओर भाग गए।

नांगल चौधरी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव इकबालपुर नगली में सुंदरम किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर वीरवार शाम करीब 5:30 बजे दो बाइक पर चार बदमाश आए। चारों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। बदमाशों ने आते ही एक हवाई फायर भी किया। इसके बाद पेट्रोल पंप के ऑफिस से करीब 55 से 60 हजार रुपये कैश लूट भागने लगे। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद नांगल चौधरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

नांगल चौधरी थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप पर पहुंच गई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]
पेट्रोल पंप पर लूट: नारनौल में बदमाशों ने बंदूक के दम पर की वारदात, दो बाइकों पर सवार थे चार नकाबपोश, फायरिंग की

सर्दियों में मन रहता है उदास? स्वामी रामदेव ने बताया इसे कंट्रोल करने का तरीका Health Updates

सर्दियों में मन रहता है उदास? स्वामी रामदेव ने बताया इसे कंट्रोल करने का तरीका Health Updates

Chinese national cyber centre says U.S. hacks stole trade secrets from tech firms Today World News

Chinese national cyber centre says U.S. hacks stole trade secrets from tech firms Today World News