पेट्रोल पंप पर डाके में साजिशकर्ता आरोपी काबू


ख़बर सुनें

कैथल। चंदाना पेट्रोल पंप पर मारपीट कर 42 हजार रुपये की लूट करने वाले साजिशकर्ता आरोपी चंदाना निवासी संदीप उर्फ पीपू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश कर आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड लिया गया है। मामले में रिमांड पर चल रहे साथी आरोपियों से पूछताछ में मुख्य साजिशकर्ता की जानकारी मिली थी। पूछताछ में यह भी पता चला कि जल्द पैसा कमाने के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया गया।
डीएसपी कलायत सज्जन सिंह ने सीआईए टू में पत्रकारों को बताया कि 25/26 मई की रात को करीब साढ़े 12 बजे कैथल हिसार रोड स्थित चंदाना के आरएस फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन से पांच बदमाशों ने 42 हजार रुपये का डाका डाला था। तितरम निवासी अभिषेक ने मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिर तीन जुलाई को पुलिस ने मामला को सुलझाते हुए चंदाना निवासी आरोपी आनंद, अमरहेड़ी जिला जींद निवासी आरोपी मंदीप, कैथल की कपिल कॉलोनी निवासी आरोपी सन्नी तथा शुगर मिल कॉलोनी कैथल निवासी आरोपी सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद चार जुलाई को न्यायालय में पेश करके आरोपियों को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया। इस दौरान उनसे सहयोगी आरोपियों का पता लगाने के साथ वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व नकदी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी मंदीप से वारदात में प्रयोग किया हुआ डंडा व 1600 रुपये, आरोपी आनंद से वारदात में छीना हुआ मोबाइल फोन व 12 हजार रुपये, आरोपी सन्नी से वारदात में प्रयोग किया हुए एक पल्सर मोटरसाइकिल व 1300 रुपये, आरोपी सन्नी से वारदात में छीने हुए रुपयों में से 900 रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि मुख्य साजिशकर्ता चंदाना निवासी संदीप ऊर्फ पीपू है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संदीप को पूछताछ के लिए एक दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है। उस पर लड़ाई झगड़े का तितरम थाने में भी मामला दर्ज है।

कैथल। चंदाना पेट्रोल पंप पर मारपीट कर 42 हजार रुपये की लूट करने वाले साजिशकर्ता आरोपी चंदाना निवासी संदीप उर्फ पीपू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश कर आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड लिया गया है। मामले में रिमांड पर चल रहे साथी आरोपियों से पूछताछ में मुख्य साजिशकर्ता की जानकारी मिली थी। पूछताछ में यह भी पता चला कि जल्द पैसा कमाने के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

डीएसपी कलायत सज्जन सिंह ने सीआईए टू में पत्रकारों को बताया कि 25/26 मई की रात को करीब साढ़े 12 बजे कैथल हिसार रोड स्थित चंदाना के आरएस फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन से पांच बदमाशों ने 42 हजार रुपये का डाका डाला था। तितरम निवासी अभिषेक ने मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिर तीन जुलाई को पुलिस ने मामला को सुलझाते हुए चंदाना निवासी आरोपी आनंद, अमरहेड़ी जिला जींद निवासी आरोपी मंदीप, कैथल की कपिल कॉलोनी निवासी आरोपी सन्नी तथा शुगर मिल कॉलोनी कैथल निवासी आरोपी सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद चार जुलाई को न्यायालय में पेश करके आरोपियों को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया। इस दौरान उनसे सहयोगी आरोपियों का पता लगाने के साथ वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व नकदी बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी मंदीप से वारदात में प्रयोग किया हुआ डंडा व 1600 रुपये, आरोपी आनंद से वारदात में छीना हुआ मोबाइल फोन व 12 हजार रुपये, आरोपी सन्नी से वारदात में प्रयोग किया हुए एक पल्सर मोटरसाइकिल व 1300 रुपये, आरोपी सन्नी से वारदात में छीने हुए रुपयों में से 900 रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि मुख्य साजिशकर्ता चंदाना निवासी संदीप ऊर्फ पीपू है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संदीप को पूछताछ के लिए एक दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है। उस पर लड़ाई झगड़े का तितरम थाने में भी मामला दर्ज है।

.


What do you think?

ईश्वर सिंह परिवार के बड़े हैं, उन्हें मना लेंगे : दुष्यंत

हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में आरोपी गिरफ्तार