in

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: हीरो मोटोकॉर्प को पहली तिमाही में ₹1,123 करोड़ का मुनाफा, जुलाई के थोक महंगाई के आंकड़े जारी होंगे Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Hero MotoCorp

नई दिल्ली40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर हीरो मोटो कॉर्प से जुड़ी रही। ऑटोमोबाईल कंपनी हीरो मोटो कॉर्प को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,122.63 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। वहीं IRCTC का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 32.75% बढ़कर ₹308 करोड़ रहा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां…

  • शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
  • जुलाई महीने के थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • पैसेंजर्स व्हीकल्स सेल्स के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • Ola और MTNL के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. हीरो मोटोकॉर्प को पहली तिमाही में ₹1,123 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 36% बढ़ा, रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹10,144 करोड़; इस साल 27% चढ़ा शेयर

ऑटोमोबाईल कंपनी हीरो मोटो कॉर्प को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,122.63 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 36.12% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 824.72 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के संचालन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 10,143.73 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 15.69% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 8,767.27 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. IRCTC का मुनाफा 32.75% बढ़कर ₹308 करोड़: पहली तिमाही में रेवेन्यू 11.88% बढ़ा, कंपनी ने एक साल में 41% रिटर्न दिया

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 32.75% बढ़कर ₹308 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹232 करोड़ था।

कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11.88% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹1,120 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹1,001 करोड़ था। IRCTC ने आज यानी 13 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सोने के दाम बढ़े, चांदी फिसली: सोना ₹482 बढ़कर ₹70,372 पर पहुंचा, चांदी ₹526 गिरकर ₹80,598 प्रति किलो पर आई

सोने की कीमतों में 13 अगस्त को तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 482 रुपए बढ़कर 70,372 रुपए पर पहुंच गया। कल इसके दाम 69,890 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

हालांकि एक किलो चांदी 526 रुपए गिरकर 80,598 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले कल चांदी 81,124 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का IPO 19 अगस्त को ओपन होगा: 21 अगस्त तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,400

इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 21 अगस्त तक IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 26 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹600.29 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹200 करोड़ के 2,222,222 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹400.29 करोड़ के 4,447,630 शेयर बेच रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. अपडेटेड जावा 42 भारत में 1.73 लाख रुपए में लॉन्च: शुरुआती कीमत पहले से 16,000 रुपए कम, इंजन में बदलाव किया

जावा 42 को 2024 के लिए अपडेट किया गया है, जिसकी कीमत 1.73 लाख रुपए से 1.98 लाख रुपए (दोनों, एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसमें इंजन में बदलाव, स्टाइल में हल्के बदलाव और नई सीट दी गई है। शुरुआती कीमत पहले से 16,000 रुपए ज्यादा किफायती है।

नई जावा में इंजन को अपग्रेड किया गया है। जावा 42 में 14 कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें मैट और ग्लॉस दोनों ऑप्शन शामिल हैं। इनमें छह नए कलर को शामिल किया गया हैं – वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरॉयड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर मैट।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब जरूरत की खबर पढ़ें…

मिड-कैप फंड ने 1 साल में दिया 66% का रिटर्न: इसमें निवेश करना रहता है थोड़ा रिस्की, जानें इससे जुड़ी खास बातें

इन दिनों म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो मिड कैप फंड अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फंड कैटेगिरी ने बीते 1 साल में 66% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो मिड कैप फंड में निवेश करना आपको अच्छा फायदा दिला सकता है। हम आपको मिड कैप फंड के बारे में बता रहे हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर ब्याज बढ़ाया: अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 7.75% तक का रिटर्न, यहां देखें नई ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। यानी अब आपको FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। अब आम नागरिकों को 4.25% से 7.25% तक का ब्याज FD पर मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 4.75% से 7.75% तक का ब्याज FD पर मिलेगा। नई ब्याज दरें 13 अगस्त से लागू हो गई हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

[ad_2]
पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: हीरो मोटोकॉर्प को पहली तिमाही में ₹1,123 करोड़ का मुनाफा, जुलाई के थोक महंगाई के आंकड़े जारी होंगे

Karnal News: ट्रैक्टर ट्राॅली चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Karnal News: ट्रैक्टर ट्राॅली चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली Latest Haryana News

Sonipat News: विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली Latest Haryana News