in

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: अमेरिका में कार बनाकर भारत में बेचेगी टेस्ला, नए साल में अडाणी की नेटवर्थ ₹1.03 लाख करोड़ गिरी Business News & Hub

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:  अमेरिका में कार बनाकर भारत में बेचेगी टेस्ला, नए साल में अडाणी की नेटवर्थ ₹1.03 लाख करोड़ गिरी Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel Price Today, Elon Musk, Gautam Adani

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर इलॉन मस्क से जुड़ी रही। इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में अपनी एंट्री डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) बिजनेस से कर सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी भारत में कार बनाने की जगह सीधा अमेरिका से इंपोर्ट कर अपने भारतीय स्टोर्स से बेचेगी। वहीं गौतम अडाणी की नेटवर्थ इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 1.03 लाख करोड़ रुपए कम हो गई है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में इलॉन मस्क के बाद अडाणी की नेटवर्थ सबसे ज्यादा गिरी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टेस्ला अमेरिका में कार बनाकर भारत में बेचेगी: देश में जल्द EV पॉलिसी लागू होने की संभावना, इससे इंपोर्ट ड्यूटी 70% से घटकर 15% रह जाएगी

इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में अपनी एंट्री डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) बिजनेस से कर सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी भारत में कार बनाने की जगह सीधा अमेरिका से इंपोर्ट कर अपने भारतीय स्टोर्स से बेचेगी।

क्योंकि भारत सरकार इस साल अप्रैल में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी रोलआउट कर सकती है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल इंपोर्ट करने वाली कंपनियों पर केवल 15% ड्यूटी लगाने का प्रावधान किया गया है। इसलिए कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने और कार बनाने का प्लान बाद में कर सकती है। बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2. नए साल में अडाणी की नेटवर्थ ₹1.03 लाख करोड़ गिरी:यह इलॉन मस्क के बाद सबसे ज्यादा, मस्क की ₹3.05 लाख करोड़ कम हुई

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की नेटवर्थ इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 1.03 लाख करोड़ रुपए कम हो गई है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में इलॉन मस्क के बाद गौतम अडाणी की नेटवर्थ सबसे ज्यादा गिरी है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, अडाणी 5.8 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 23वे नंबर पर हैं। वहीं, टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक इलॉन की नेटवर्थ इस साल 3.05 लाख करोड़ रुपए कम हुई है। मस्क की नेटवर्थ 34.4 लाख करोड़ रुपए है। हालांकि, मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. दूसरी बार IPO के लिए अप्लाई करेगी boAt: वित्त वर्ष 2025-26 में DRHP फाइल करेगी, कंपनी ने पहले 2022 में किया था अप्लाई

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट वित्त वर्ष 2025-26 में अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस IPO के जरिए 2,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 1.5 बिलियन डॉलर यानी 12,998 करोड़ रुपए से ज्यादा की वैल्यूएशन पर IPO लाना चाहती है। हालांकि, फाइनल आंकड़े अभी तय नहीं किए गए हैं। बोट का IPO लाने का यह दूसरा प्रयास है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

4. NSDL एक महीने के अंदर ला सकती है IPO: इश्यू से कंपनी का ₹3 हजार करोड़ जुटाने का प्लान, सितंबर में SEBI से अप्रूवल मिला था

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) एक महीने में यानी मार्च-अप्रैल के बीच अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ सकती है। कंपनी इस इश्यू से 3 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS होगा।

कंपनी ने इसके लिए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस यानी (DRHP) जुलाई 2023 में फाइल किया था। SEBI ने पिछले साल सितंबर में कंपनी के इश्यू को अप्रूवल दे दिया था। DRHP के मुताबिक, कंपनी के 6 मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपने 5.72 करोड़ शेयर्स बेचेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

5. किआ की अपडेटेड 2025 सेल्टोस लॉन्च: तीन नए वैरिएंट्स के साथ 24 ट्रिम्स में मिलेगी, शुरुआती कीमत ₹11.12 लाख

किआ इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस 2025 के नए वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। साथ ही कंपनी ने अपनी इस मिड साइड SUV की पूरी लाइन-अप को अपडेट भी किया है। अपडेटेड 2025 सेल्टोस में 8 नए वैरिएंट पेश किए गए हैं। नए वेरिएंट के साथ सेल्टोस अब 24 ट्रिम्स में मिलेगी।

कंपनी ने तीन फीचर-लोडेड वैरिएंट्स- HTE (O), HTK और HTK (O) भी पेश किए हैं। इन सभी वैरिएंट में नए फीचर्स भी मिलेंगे। सेल्टोस 2025 के बेस मॉडल HTE (O) की कीमत ₹11.12 लाख (एक्स शोरूम) है। वहीं सेल्टोस का टॉप मॉडल X-Line ₹20,50,900 (एक्स शोरूम) में मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

[ad_2]
पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: अमेरिका में कार बनाकर भारत में बेचेगी टेस्ला, नए साल में अडाणी की नेटवर्थ ₹1.03 लाख करोड़ गिरी

No decision yet from LA district attorney in Menendez brothers’ resentencing case Today World News

No decision yet from LA district attorney in Menendez brothers’ resentencing case Today World News

इंदिरा गांधी के हत्यारे के भतीजे को न्यूजीलैंड में सजा:  22 साल रहेगा जेल में, मेथामफेटामाइन रखने का दोषी, 1 साल पहले हुई गिरफ्तारी – Amritsar News Today World News

इंदिरा गांधी के हत्यारे के भतीजे को न्यूजीलैंड में सजा: 22 साल रहेगा जेल में, मेथामफेटामाइन रखने का दोषी, 1 साल पहले हुई गिरफ्तारी – Amritsar News Today World News