in

पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद कम: चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम का मुनाफा 24% घटा, कमाई 4% कम हुई; ₹5 डिविडेंड देगी कंपनी Business News & Hub

पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद कम:  चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम का मुनाफा 24% घटा, कमाई 4% कम हुई; ₹5 डिविडेंड देगी कंपनी Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL)Q4 Results 2025 Update; Share Price | Net Profit Revenue

मुंबई28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1,27,658 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले आधा (3.69%) कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,32,554 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

कुल कमाई में से सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 3,214 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही से 24% कम है। पिछले साल कंपनी को 4,224 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

रेवेन्यू 4% घटकर ₹1.27 लाख करोड़ रहा

चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम ने अपने संचालन और प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर 1,26,865 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 4% कम हुआ है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 1,32,057 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

तिमाही नतीजों में निवेशकों के लिए क्या?

चौथी तिमाही में नतीजों के साथ भारत पेट्रोलियम ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 5 रुपए डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं, जिसे लाभांश कहा जाता है।

कंपनी का रिजल्ट मार्केट एनालिस्ट्स की उम्मीद से बेहतर है। विश्लेषकों का अनुमान था कि मुनाफा कम होकर 2,600 करोड़ रुपए रह सकता है, लेकिन ये 3214 करोड़ रहा।

ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें 4 साल के निचले स्तर पर हैं। लेकिन तेल कंपनियां कीमतें कम नहीं कर रही हैं। आगे भी कीमतों में कटौती की कोई उम्मीद नहीं है।

एक साल में फ्लैट रहा भारत पेट्रोलियम का शेयर

नतीजों से पहले भारत पेट्रोलियम के शेयर में 0.32% की तेजी रही, ये 311 रुपए पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में कंपनी का शेयर 1.80%, एक महीने में 9.28% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 5.32% चढ़ा है। हालांकि बीते 6 महीने और एक साल में रिटर्न फ्लैट रहा है। कंपनी का मार्कट कैप 67,390 करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद कम: चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम का मुनाफा 24% घटा, कमाई 4% कम हुई; ₹5 डिविडेंड देगी कंपनी

चुनाव में जीत के बाद ट्रंप पर जमकर बरसे कनाडा के पीएम कार्नी Today World News

चुनाव में जीत के बाद ट्रंप पर जमकर बरसे कनाडा के पीएम कार्नी Today World News

गर्मियों में इन खड़े मसालों से कर लें तौबा, स्वाद के चक्कर में बिगड़ सकती है सेहत Health Updates

गर्मियों में इन खड़े मसालों से कर लें तौबा, स्वाद के चक्कर में बिगड़ सकती है सेहत Health Updates