in

पेटीएम का नया फीचर ‘टोटल बैलेंस व्यू’ लॉन्च: UPI से लिंक्ड सभी बैंक अकाउंट्स का टोटल बैलेंस एक ही स्क्रीन पर देख सकेंगे यूजर्स Today Tech News

पेटीएम का नया फीचर ‘टोटल बैलेंस व्यू’ लॉन्च:  UPI से लिंक्ड सभी बैंक अकाउंट्स का टोटल बैलेंस एक ही स्क्रीन पर देख सकेंगे यूजर्स Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेटीएम यूजर्स अब सिर्फ एक बार UPI पिन डालकर अपने सभी बैंक अकाउंट्स का टोटल बैलेंस चेक कर सकेंगे। इसके लिए डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपने एप में नया फीचर ‘टोटल बैलेंस व्यू’ पेश किया है। इस नए टूल से UPI से लिंक्ड सभी अकाउंट्स का टोटल अमाउंट एक ही स्क्रीन पर दिख जाएगा।

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिनके एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं और वे अलग-अलग एप्स पर जाकर बैलेंस चेक करते हैं। इस फीचर से अब यूजर्स को अलग-अलग बैंक अकाउंट की शेषराशि जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस नए टूल का उद्देश्य अलग-अलग खातों के बैलेंस को अलग-अलग चेक करने की जरूरत को खत्म करके मनी मैनेजमेंट को आसान बनाना है। यानी आप फाइनेंशियल प्लानिंग, बजट बनाना, खर्च पर कंट्रोल और सेविंग करने जैसे काम आसानी से कर सकेंगे।

टोटल बैलेंस व्यू फीचर कैसे इस्तेमाल करें

  • पेटीएम एप खोलें और ‘बैलेंस और हिस्ट्री’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आपने पहले से UPI को बैंक अकाउंट्स से लिंक नहीं किया हैं तो उन्हें लिंक करें।
  • प्रत्येक लिंक्ड अकाउंट पर टैप करें और बैलेंस चेक करने के लिए UPI पिन दर्ज करें।
  • एप ऑटोमेटिकली सभी लिंक्ड अकाउंट्स का टोटल अमाउंट स्क्रीन पर दिखा देगा।

2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है।

UPI को NCPI ऑपरेट करता है

भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। IMPS, RuPay, UPI जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मैंडेटरी किया था।

UPI कैसे काम करता है?

UPI सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है।

अगर, आपके पास उसका UPI आईडी (ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है तो आप अपने स्‍मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसा भेज सकते हैं। न सिर्फ पैसा बल्कि यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी आदि के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी जरूरत नहीं होगी। ये सभी काम आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम से कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पेटीएम का नया फीचर ‘टोटल बैलेंस व्यू’ लॉन्च: UPI से लिंक्ड सभी बैंक अकाउंट्स का टोटल बैलेंस एक ही स्क्रीन पर देख सकेंगे यूजर्स

Israel kills 40 in further Gaza bloodshed after reaching truce with Iran Today World News

Israel kills 40 in further Gaza bloodshed after reaching truce with Iran Today World News

China’s Xi urges Singapore leader to jointly resist ‘hegemony’ Today World News

China’s Xi urges Singapore leader to jointly resist ‘hegemony’ Today World News