in

पेंशनर्स को बड़ी राहत! EPFO ने दे दी आखिरी मोहलत, अब इस डेट तक देनी होगी सैलरी डिटेल Business News & Hub

पेंशनर्स को बड़ी राहत! EPFO ने दे दी आखिरी मोहलत, अब इस डेट तक देनी होगी सैलरी डिटेल Business News & Hub

[ad_1]

EPFO Higher Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. ईपीएफओ ने एम्प्लॉयर 3.1 लाख पेंडिंग हाई पेंशन आवेदनों को 31 जनवरी, 2025 तक निपटाने का मौका दिया है. यानी कि एम्‍पलॉयर को सैलरी से जुड़ी हर जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने की मोहलत दी गई है.  

नियोक्ताओं को दिए गए कई मौके

ईपीएफओ ने 18 दिसंबर, 2024 को एक प्रेस रिलीज जारी किया. इसमें बताया गया कि हाई सैलरी पर पेंशन के लिए 3.1 लाख से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं. रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने इससे पहले एम्प्लॉयर से 15 जनवरी, 2024 तक 4.66 लाख लंबित मामलों की जानकारी जानकारी अपडेट करने के लिए कहा था. 

ईपीएफओ ने कहा, इतना वक्त दिए जाने के बावजूद यह देखा जा रहा है कि एम्प्लॉयर के पास विकल्पों/संयुक्त विकल्पों के सत्यापन हेतु 3.1 लाख से अधिक आवेदन अब भी पेंडिंग हैं।

एम्प्लॉयर और एम्प्लॉयर एसोसिएशन द्वारा वेतन संबंधी विवरण अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने का हमें आवेदन मिला इसलिए अब लंबित 3.1 लाख आवेदनों की सैलरी डिटेल वगैरह अपलोड करने के लिए नियोक्ताओं को 31 जनवरी, 2025 तक आखिरी मौका दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे इन लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा करते हुए इन्हें अपलोड करें. 

कई आवेदनों पर मांगा गया स्पष्टीकरण

ईपीएफओ ने नियोक्ताओं से यह भी अनुरोध किया गया कि वे 15 जनवरी, 2025 तक उन 4.66 लाख से अधिक मामलों पर अपने जवाब या जानकारी जमा करें, जिनमें जांचे गए आवेदनों को लेकर अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगा गया है. ईपीएफओ ने नियोक्ताओं द्वारा सैलरी डिटेल अपलोड करने की समय-सीमा को कई दफा बढ़ाया.

पहले नियोक्ताओं को ईपीएस पेंशनभोगियों और ईपीएफ सदस्यों की सैलरी डिटेल आदि ऑनलाइन जमा करने के लिए 30 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया. इसके बाद फिर 31 दिसंबर, 2023 तक और उसके बाद 31 मई, 2024 तक कई मौके दिए गए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नियोक्ता उच्च पेंशन आवेदनों का निपटारा करने में सक्षम है.

पेंशन के लिए किए गए आवेदन को ऐसे करें ट्रैक

कोई भी EPS पेंशनभोगी EPFO के पोर्टल पर जाकर पेंशन के लिए अपने आवेदन को ट्रैक कर सकता हैं. इसके लिए सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberInterfacePohw/ पर जाएं और इसके बाद ‘track status of EPS higher pension applications’ ऑप्शन पर क्लिक करें. अब एक्नॉलेजमेंट नंबर,  UAN, PPO नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि वर्तमान समय में कार्यरत कर्मचारियों को UAN नंबर देना होगा, जबकि ईपीएस पेंशनभोगियों को PPO नंबर देना होगा. इसके बाद अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक कर अपना आधार नंबर, बायोमेट्रिक/वन-टाइम पिन (ओटीपी) शेयर करें. ओटीपी के लिए आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड आएगा. अब अपने पेंशन का स्टेटस जानने के लिए इस ओटीपी को दर्ज कराएं. 

Year Ender 2024: एलन मस्क का नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर के करीब! जेफ बेजोस-जुकरबर्ग से भी ज्यादा

[ad_2]
पेंशनर्स को बड़ी राहत! EPFO ने दे दी आखिरी मोहलत, अब इस डेट तक देनी होगी सैलरी डिटेल

TV की इन सुंदर हसीनाओं ने की 2024 में शादी, किसी ने पहना सुर्ख लाल लहंगा, तो कोई बनी स्टाइलिश दुल्हनिया रानी, देखें Photos Latest Entertainment News

TV की इन सुंदर हसीनाओं ने की 2024 में शादी, किसी ने पहना सुर्ख लाल लहंगा, तो कोई बनी स्टाइलिश दुल्हनिया रानी, देखें Photos Latest Entertainment News

2024 में देश और दुनिया में इन 10 मुद्दों पर रही सबसे ज्यादा चर्चा, देखें लिस्ट – India TV Hindi Politics & News

2024 में देश और दुनिया में इन 10 मुद्दों पर रही सबसे ज्यादा चर्चा, देखें लिस्ट – India TV Hindi Politics & News