in

पूर्व CM की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, फिल्म में काम दिलाने का दिया था झांसा – India TV Hindi Politics & News

पूर्व CM की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, फिल्म में काम दिलाने का दिया था झांसा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : IG-ARUSHI.NISHANK
आरुषि निशंक के साथ हुई धोखाधड़ी।

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक से मुंबई के दो फिल्म निर्माताओं ने एक फिल्म के निर्माण में निवेश करने और उसमें उन्हें एक प्रमुख भूमिका देने के नाम पर 4 करोड़ रूपये की ठगी कर ली। खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर आरुषि निशंक ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

फिल्म में निवेश के लिए मांगे पैसे

अपनी शिकायत में आरुषि निशंक ने कहा कि वरूण प्रमोद कुमार बागला और मानसी वरूण बागला ने उन्हें अपनी एक हिंदी फिल्म में एक प्रमुख भूमिका देने की पेशकश की। इसके साथ ही फिल्म से होने वाली आय से मोटा हिस्सा देने का वायदा भी किया। इसके लिए दोनों ने उन्हें फिल्म के निर्माण में 5 करोड़ रुपये का निवेश करने का लालच दिया। 

शूटिंग पूरी होने का बनाया बहाना

शिकायत में कहा गया है कि उन पर भरोसा करके उन्होंने अपनी फर्म ‘हिमश्री फिल्म्स’ के जरिए आरोपियों को 2 करोड़ रूपये दे दिए। बाद में उन्होंने थोड़ा-थोड़ा करके फिल्म निर्माताओं को और रुपये दिए। इस तरह से उन्होंने उन्हें कुल चार करोड़ रूपये दे दिए। उन्होंने कहा कि हांलांकि बाद में आरोपियों ने उन्हें सूचित किया कि फिल्म में उनकी जगह किसी और अभिनेत्री को ले लिया गया है और भारत में इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर आरुषि ने निर्माताओं से उनका धन लौटाने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार करते हुए उन्हें धमकी भी दी। 

‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म में काम का दिया झांसा

मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी ने रविवार को बताया कि इस संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत धन वसूली, ठगी, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की जिस फिल्म में आरुषि को भूमिका की पेशकश की गई थी, उसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर प्रमुख भूमिका में हैं। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

AMU में चिकन बिरयानी की जगह मिलेगी बीफ बिरयानी? नोटिस जारी होने पर मचा बवाल; जानें यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कहा

भाजपा नेताओं ने LG से मुलाकात के लिए मांगा समय, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

Latest India News



[ad_2]
पूर्व CM की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, फिल्म में काम दिलाने का दिया था झांसा – India TV Hindi

कपिल शर्मा घमंडी हैं? 40 साल का कॉमेडियन बोला, ‘अगर मैं उतना फेमस हो जाता तो मैं दिमाग खो देता..’ Latest Entertainment News

कपिल शर्मा घमंडी हैं? 40 साल का कॉमेडियन बोला, ‘अगर मैं उतना फेमस हो जाता तो मैं दिमाग खो देता..’ Latest Entertainment News

ठगों का नया तरीका! Fake Call के जरिए मुबंई के युवक ने गंवाए 11 लाख रुपये Today Tech News

ठगों का नया तरीका! Fake Call के जरिए मुबंई के युवक ने गंवाए 11 लाख रुपये Today Tech News