in

पूर्व सीएम चन्नी बोले-मुख्यमंत्री पंजाब में माइनिंग करवा रहे: जालंधर में कहा-किसानों का मसला हल करने के बजाए CM मान खुद लड़ पड़े – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पूर्व सीएम चन्नी बोले-मुख्यमंत्री पंजाब में माइनिंग करवा रहे:  जालंधर में कहा-किसानों का मसला हल करने के बजाए CM मान खुद लड़ पड़े – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य कांग्रेस के नेता।

पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आज जालंधर में एक प्रेसवार्ता की और आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद चन्नी ने कहा- शराबियों से एक बच्चा नहीं संभलता, वो पंजाब कैसे संभालेंगे। राज्य को चलाने के लिए

.

सांसद चन्नी ने शहर में पानी की समस्या सहित लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। जालंधर में दिशा कमेटी की मीटिंग के बाद पूर्व सीएम चन्नी ने उक्त प्रेसवार्ता की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि जालंधर के कई विभागों के अधिकारियों के साथ उनकी ये बैठक हुई और शहर के कई मुद्दों पर उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा की।

सांसद बोले- CM का मसला हल करने के बजाए खुद ही लड़ पड़े

जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- मुख्यमंत्री का काम होता है, झगड़ा खत्म करना और किसानों का मसला हल करना। मगर मुख्यमंत्री ने खुद ही किसानों के साथ लड़ाई कर ली। ऐसे में कैसे सरकार चलाई जाएगी। चन्नी ने आरोप लगाया कि मेरे साथ दीपक आए हैं, उनकी किसी के साथ बहस हुई थी।

मगर उन पर बहस करने के बाद ही हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर दिया गया। ये एफआईआर राजनीतिक दबाव के चलते की गई है। पुलिस द्वारा झूठे केस बना कर विरोधी पार्टी के लोगों को फंसाया जाता है।

चन्नी ने कहा- सीएम की शह पर हो रही माइनिंग

जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है। मुझे खुद को फिरौती के लिए कॉल आ चुका है। हमारे बच्चे नशों के साथ मर रहे हैं। मगर पंजाब के सीएम इस पर कोई बात नहीं कर रहे हैं। पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान की शह पर अवैध रूप से माइनिंग हो रही है।

किसी भी जगह पर माइनिंग का ठेका नहीं दिया गया है। ये सब कुछ सीएम मान के शह पर हो रहा है। इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। इस आम आदमी पार्टी की सरकार और पुलिस एक साथ मिलकर विरोधी पार्टी के लोगों को टारगेट कर रहे हैं।

चन्नी बोले- राजस्व स्थिति को सुधारने के लिए कोई प्लानिंग नहीं

जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा- आम आदमी पार्टी के ने धक्केशाही करके नगर निगम में अपना मेयर बना लिया। आदमपुर में आज किसी तरह कोई सड़क नहीं बनी हुई है। शहर का भी यही हाल है। सरकार को सही ढंग से चलाने की लियाकत ही नहीं है। जिससे सरकार पंजाब की राजस्व स्थिति को ठीक कर सके। मगर सरकार के पास इस पर कोई प्लानिंग नहीं है। शाम चार बजते ही शराब शुरू हो जाती है, काम किस वक्त होगा।

[ad_2]
पूर्व सीएम चन्नी बोले-मुख्यमंत्री पंजाब में माइनिंग करवा रहे: जालंधर में कहा-किसानों का मसला हल करने के बजाए CM मान खुद लड़ पड़े – Jalandhar News

#
रूस-अमेरिका की नजदीकी के बीच बढ़ा भारत का जलवा, चीन ने जाहिर की नई दिल्ली के साथ मजबूत रिश्ते बनाने की इच्छा – India TV Hindi Today World News

रूस-अमेरिका की नजदीकी के बीच बढ़ा भारत का जलवा, चीन ने जाहिर की नई दिल्ली के साथ मजबूत रिश्ते बनाने की इच्छा – India TV Hindi Today World News

Prime Video पर अब AI करेगा डबिंग, दूसरी भाषा की मूवीज और वेब सीरीज देखना होगा आसान – India TV Hindi Today Tech News

Prime Video पर अब AI करेगा डबिंग, दूसरी भाषा की मूवीज और वेब सीरीज देखना होगा आसान – India TV Hindi Today Tech News