in

पूर्व सीएम खट्टर ने एक करोड़ में बेची पैतृक जमीन: PM राहत कोष में देंगे रकम, रोहतक तहसील में भाई की पत्नी के नाम कराई रजिस्ट्री – Rohtak News Chandigarh News Updates

पूर्व सीएम खट्टर ने एक करोड़ में बेची पैतृक जमीन:  PM राहत कोष में देंगे रकम, रोहतक तहसील में भाई की पत्नी के नाम कराई रजिस्ट्री – Rohtak News Chandigarh News Updates

[ad_1]

रोहतक तहसील में छोटे भाई की पत्नी के नाम जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर।

हरियाणा के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी पैतृक जमीन बेच दी है। इसके बदले में मिले एक करोड़ रुपए उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने का ऐलान किया है।

.

मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में रोहतक के बनियानी गांव के रहने वाले हैं। यहां उनके परिवार की पैतृक जमीन है जिसमें से डेढ़ एकड़ जमीन खट्टर के हिस्से में आई। उन्होंने यह जमीन एक करोड़ रुपए में अपने भाई की पत्नी को बेच दी। इसकी रजिस्ट्री से जुड़ी कार्रवाई गुरुवार को रोहतक तहसील में पूरी की गई।

जमीन बेचने के बाद मिली रकम को खट्‌टर ने सोशल वेलफेयर के मकसद से प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने का ऐलान किया।

रोहतक तहसील में रजिस्ट्री कराने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर।

दोपहर 11 बजे तहसील पहुंचे खट्टर मनोहर लाल खट्टर दोपहर करीब 11 बजे रोहतक तहसील पहुंचे। यहां उनके भाई और गांव के बाकी लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान खट्टर ने तहसील में रजिस्ट्री करवाने के बाद फोटो खिंचवाया और साइन कर जमीन भाई की पत्नी के नाम की। जमीन के लिए मिले एक करोड़ रुपए को खट्टर ने PM राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है, ताकि इन पैसों से जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। मनोहर लाल ने रजिस्ट्री करवाने के बाद छोटे भाई और उनके परिवार को बधाई दी।

पुश्तैनी घर कर चुके पुस्तकालय के नाम दान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल गांव बनियानी में अपने पुश्तैनी घर को मां शांति देवी पुस्तकालय के नाम दान कर चुके हैं। इस घर को पुस्तकालय में बदला जाएगा, जहां ग्रामीण एरिया के बच्चों को कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करने के लिए अच्छा माहौल मिलेगा।

————————-

साढ़े 9 साल हरियाणा के CM रहे खट्‌टर करोड़पति:सालाना इनकम 35 लाख, गाड़ी-ज्वेलरी नहीं; 40 लाख का पुश्तैनी घर-जमीन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्‌टर की आमदनी 5 सालों में तकरीबन 6 लाख रुपए बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए शपथ पत्र में मनोहर लाख खट्‌टर ने अपनी पूरी संपत्ति 2.54 करोड़ रुपए बताई है। जिसमें 40 लाख कीमत की एग्रीकल्चर लैंड और घर है। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
पूर्व सीएम खट्टर ने एक करोड़ में बेची पैतृक जमीन: PM राहत कोष में देंगे रकम, रोहतक तहसील में भाई की पत्नी के नाम कराई रजिस्ट्री – Rohtak News

महागठबंधन में मुस्लिमों की ‘अनदेखी’ पर AIMIM का तंज, ‘18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ Politics & News

महागठबंधन में मुस्लिमों की ‘अनदेखी’ पर AIMIM का तंज, ‘18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ Politics & News

Gaza malnutrition to have ‘generational’ impact on newborns, UN warns Today World News

Gaza malnutrition to have ‘generational’ impact on newborns, UN warns Today World News