in

पूर्व साथी की रिटायरमेंट पर बोले युवराज सिंह, इमोशनल होकर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट; कहा- लड्डू… Today Sports News

पूर्व साथी की रिटायरमेंट पर बोले युवराज सिंह, इमोशनल होकर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट; कहा- लड्डू… Today Sports News

[ad_1]

Yuvraj Singh on Piyush Chawla Retirement: भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने 6 जून को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. चावला ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में बड़े-बड़े कारनामे किए, अब उनके संन्यास पर भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. युवराज ने पीयूष चावला की बड़ी-बड़ी उपलब्धियां गिनवाइं और उन्हें ‘लड्डू’ कहकर भी पुकारा. बताते चलें कि पीयूष चावला अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई क्रिकेटर देखे, लेकिन पीयूष चावला जैसी दृढ़ता उन्होंने कभी नहीं देखी. युवराज ने उन लम्हों को याद किया कि कैसे पीयूष चावला ने महज 17 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था और आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 2 वर्ल्ड कप जीते.

लड्डू, तुम्हारे साथ खेलकर…

युवराज सिंह ने पीयूष चावला की तारीफ में आगे लिखा, “अब आप अपने जीवन में एक नए अध्याय शुरू कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि आपने अपने करियर में खूब सम्मान पाया है. लड्डू, तुम्हारा साथ खेलकर बहुत अच्छा लगा. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”

अपने ऐतिहासिक करियर में पीयूष चावला ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत सफलता पाई है. उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा रहते रणजी ट्रॉफी 2005-06 जीती, वो 2014 में IPL चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे. उनका अब तक आखिरी क्रिकेट मैच नवंबर 2024 में आया, जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.

पीयूष चावला के शानदार आंकड़े

पीयूष चावला ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 25 ODI मैचों में 32 विकेट, 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट और सात टी20 मैचों में 4 विकेट लिए थे. वहीं अपने 192 मैचों के IPL करियर में कुल 192 विकेट चटकाए थे. वो IPL में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर रिटायर हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL के बाद भी वैभव सूर्यवंशी का जलवा, छक्कों की कर रहे बारिश; देखें वायरल वीडियो



[ad_2]
पूर्व साथी की रिटायरमेंट पर बोले युवराज सिंह, इमोशनल होकर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट; कहा- लड्डू…

बेहद खूबसूरत हैं रोहित पुरोहित की रियल लाइफ वाइफ शीना, यहां देखें तस्वीरें Latest Entertainment News

बेहद खूबसूरत हैं रोहित पुरोहित की रियल लाइफ वाइफ शीना, यहां देखें तस्वीरें Latest Entertainment News

HAL, BEL नहीं…डिफेंस सेक्टर की इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, यहां बारूद से बनता है पैसा! Business News & Hub

HAL, BEL नहीं…डिफेंस सेक्टर की इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, यहां बारूद से बनता है पैसा! Business News & Hub