in

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनेगा, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा- थैंक्‍यू – India TV Hindi Politics & News

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनेगा, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा- थैंक्‍यू – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शर्मिष्ठा मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल दिल्ली में बनेगा। राष्ट्रीय समिति कॉम्प्लेक्स में प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने जगह को मंजूरी दे दी है। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इसके लिए आभार जताया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि हम लोगों ने इसकी कोई मांग भी नहीं की थी।

मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस पर साधा था निशाना

बता दें कि कुछ द‍िनों पहले शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंत‍िम संस्‍कार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने पूछा था, आज तो इतना हंगामा हो रहा है लेकिन मेरे बाबा के ल‍िए कुछ नहीं किया, जबक‍ि वे जीवनभर कांग्रेस के साथ रहे।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने X पर लिखा, ”मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी और उनकी सरकार का तहे द‍िल से शुक्रिया क‍ि उन्‍होंने मेरे बाबा (प्रणब मुखर्जी) के ल‍िए स्‍मारक बनाने का फैसला ल‍िया है। यह इसल‍िए भी खास है क्‍योंक‍ि न तो हमारी तरफ से और न ही क‍िसी और ने बाबा का मेमोर‍ियल बनाने के ल‍िए सरकार से कोई मांग की थी। प्रधानमंत्री के इस दयालु भाव से मैं बहुत प्रभाव‍ित हूं।”

‘खुशी शब्‍दों में बयां नहीं कर सकती’

उन्होंने आगे लिखा है, ”बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान के लिए कभी कहना नहीं चाह‍िए बल्कि उसे खुद से मिलना चाह‍िए। मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा की याद में ऐसा किया। इससे बाबा पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब कहां हैं, प्रशंसा या आलोचना से परे हैं। लेकिन उनकी बेटी यानी मेरे ल‍िए यह इतना बड़ा काम है, जिसकी खुशी मैं अपने शब्‍दों में बयां नहीं कर सकती।”

यह भी पढ़ें-

‘पीएम नरेंद्र मोदी मेरे पिता के छूते थे पैर’, प्रणब मुखर्जी की बेटी बोलीं- दोनों का रिश्ता था अच्छा

मनमोहन को क्यों चुना गया था पीएम? प्रणब रेस में क्यों रह गए पीछे? आजाद ने किया बड़ा खुलासा

Latest India News



[ad_2]
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनेगा, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा- थैंक्‍यू – India TV Hindi

इस्लामिक देश इंडोनेशिया BRICS का 10वां मेंबर बना:  ब्राजील ने किया ऐलान; सऊदी अरब एक साल बाद भी शामिल नहीं Today World News

इस्लामिक देश इंडोनेशिया BRICS का 10वां मेंबर बना: ब्राजील ने किया ऐलान; सऊदी अरब एक साल बाद भी शामिल नहीं Today World News

होम लोन वालों को HDFC ने दी खुशखबरी! 7 जनवरी से लागू हो जाएगा ये फैसला Business News & Hub

होम लोन वालों को HDFC ने दी खुशखबरी! 7 जनवरी से लागू हो जाएगा ये फैसला Business News & Hub