{“_id”:”6805f9820f919e08360a6bf6″,”slug”:”video-parava-rajaya-matara-asama-gayal-para-paca-na-lgaya-aarapa-shahara-ma-icachha-mataya-ka-lgae-pasatara-2025-04-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल पर पंच ने लगाया आरोप, शहर में इच्छा मृत्यु के लगाए पोस्टर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के अंबाला में एक व्यक्ति इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है। शख्स ने शहर में कई जगह पोस्टर भी चस्पा किए हैं। इन पोस्टरों पर पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल का नाम भी लिखा है। चर्चा यह है कि आखिर व्यक्ति इच्छा मृत्यु की मांग क्यों कर रहा है। इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले एक नहीं बल्कि दो लोग हैं, जिनमें एक गांव का पंच भी है।