[ad_1]
आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की याचिका पर आज (26 अगस्त) को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मजीठिया के वकीलों ने रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका व
.
40 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश
विजिलेंस ब्यूरो इस केस में मजीठिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है। 23 अगस्त को विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ 40 हजार पन्नों की चार्जशीट अदालत में दायर की। इस चार्जशीट में 200 गवाहों और 700 करोड़ की बेनामी संपत्ति का ब्योरा दिया गया है। सरकारी वकील का कहना है कि इसमें 400 से अधिक बैंक खातों का जिक्र है, जिनका पिछले 10 साल का रिकॉर्ड खंगाला गया है।
SIT ने जेल में पहुंचकर पूछताछ की
बिक्रम मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति मामले के अलावा 2021 में कांग्रेस सरकार के समय दर्ज किए गए एनडीपीएस केस की भी जांच तेज हो गई है। इस मामले में गठित एसआईटी ने नाभा जेल पहुंचकर मजीठिया से पूछताछ की। वहीं, मजीठिया के वकीलों का कहना है कि वे पूरे केस का गहराई से अध्ययन करेंगे।
[ad_2]
पूर्व मंत्री के वकीलों ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ली: अब नए सिरे से याचिका करेंगे दायर, अरेस्ट को दो महीने पूरे हुए – Punjab News