[ad_1]
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश भर में शोक की लहर फैल गई है। पीएम मोदी समेत देश के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है।
शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक थे मनमोहन सिंह
अखिलेश यादव ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री, दोनों के तौर पर सिंह के निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली। उन्होंने कहा, “आज जितनी भी प्रगति हम देखते हैं उनमें से कई डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए सुधारों की वजह से हैं। आर्थिक और बाजार संबंधी नीतियों में उनके साहसिक कदम ने भारत को वैश्विक मंच पर अन्य देशों के बराबर खड़ा करने की नींव रखी।”
अखिलेश यादव ने मनमोहन सिंह के ज्ञान और व्यवहारिकता दोनों के अनूठे मेल की सराहना करते हुए कहा कि वह एक शानदार अर्थशास्त्री और विचारशील नेता थे। उन्हें कम बोलने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके निर्णय उनके ज्ञान और दूरदृष्टि का बखान करते हैं। उनके कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय बदलाव आए। सपा प्रमुख ने कहा, “पूरा देश उनके निधन से दुखी है। लोग उनके भाषणों को याद कर रहे हैं। उन्हें भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा।” यादव ने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह भले ही अब इतिहास के पन्नों में चले गए हैं, लेकिन उनका योगदान जीवित रहेगा। उन्हें हमेशा एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जाएगा जिसने इस राष्ट्र के कल्याण को प्राथमिकता दी और बेजोड़ समर्पण के साथ काम किया।
हाशिए के लोगों का उत्थान करने वाले प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने ‘‘अल्पसंख्यकों और पिछड़ा वर्ग समेत हाशिए पर पड़े लोगों’’ के उत्थान के लिए गंभीर प्रयास किए। सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विभाजन की पीड़ा झेलने वाले दिवंगत नेता की कहानी प्रेरक है जो साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं उन्हें हमेशा ऐसे एकमात्र प्रधानमंत्री के रूप में याद रखूंगा, जिन्होंने अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों सहित भारत में हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए ईमानदारी से प्रयास किए। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ भारत के आर्थिक सुधारों के जनक माने जाने वाले सिंह का बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। (इनपुट-भाष)
[ad_2]
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अखिलेश और ओवैसी ने जताया शोक, जानिए कैसे किया याद – India TV Hindi