[ad_1]
मोहम्मद अब्बास
NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के बेटे ने नया इतिहास रच दिया है। इस क्रिकेटर ने अपने पहले ही वनडे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ये अनोखा नजारा नैपियर में पहले वनडे मैच के दौरान उस वक्त देखने को मिला, जब 21 साल के क्रिकेटर मोहम्मद अब्बास ने न्यूजीलैंड की ओर से वनडे डेब्यू मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस तरह अब्बास ने वनडे में डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने क्रुणाल पांड्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। पांड्या ने साल 2021 में अपने डेब्यू वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ महज 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था।
न्यूजीलैंड के लिए पहले ही मैच में किया कमाल
बता दें, मोहम्मद अब्बास पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर अजहर अब्बास के बेटे हैं। उनका ताल्लुक पाकिस्तान के लाहौर से है। पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद वह न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए और वहीं पर उनके बेटे मोहम्मद अब्बास ने क्रिकेट के गुर सीखे। अब उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए पहले वनडे मैच में शानदार पारी खेल क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। उन्होंने महज 26 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 344 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
मार्क चैपमैन ने ठोका शतक
युवा मोहम्मद अब्बास ने जहां अर्धशतक जड़ा तो वहीं, मार्क चैपमैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 132 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, डेरिल मिचेल ने 76 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए इरफान खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट झटके। आकिफ जावेद और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए।
वनडे डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- 24- मोहम्मद अब्बास, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (2025)
- 26- क्रुणाल पांड्या, भारत बनाम इंग्लैंड (2021)
- 26- एलिक अथानाजे, वेस्टइंडीज बनाम यूएई (2023)
- 33- इशान किशन, भारत बनाम श्रीलंका (2021)
- 35- जॉन मॉरिस, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (1991)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के खिलाफ बन गया नया इतिहास, 14 साल पुराना कीर्तिमान हो गया ध्वस्त
IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी में दूसरे ही मैच में हो गया कमाल, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा
[ad_2]
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे ने तोड़ा पांड्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड, NZ के लिए डेब्यू में रचा महाकीर्तिमान – India TV Hindi