[ad_1]
पूर्व केंद्रीय बलवंत सिंह रामूवालिया की पत्नी का देहांत।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की पत्नी व भाजपा नेता अमनजोत कौर रामूवालिया की माता जरनैल कौर का देहांत हो गया है। वह 86 साल की थी। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। उनका संस्कार मंगलवार को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट पर ब
.
कुछ दिनों से गुरुग्राम में रह रही थी

जरनैल कौर पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। साथ ही कुछ समय से वह गुरुग्राम में अपनी बेटी नवजोत कौर व दामाद कैप्टन अजय कुमार के पास थी। साथ ही बीती शाम उन्होंने आखिरी सांस ली है। वह अपने पीछे पुत्र नवतेज गिल, दो बेटियां छोड़ गई। उनका निवास स्थान फेज-नौ मोहाली में है।
[ad_2]
पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत रामूवालिया की पत्नी का देहांत: गुरुग्राम में ली आखिरी सांस, कैंसर की बीमारी से थी पीड़ित, कल मोहाली में संस्कार – Punjab News