in

पूर्व कनाडाई पीएम ट्रूडो संग दिखी अमेरिकी सिंगर केटी पेरी: साथ में डिनर किया; हाल में केटी का 9 साल पुराना रिश्ता टूटा Today World News

पूर्व कनाडाई पीएम ट्रूडो संग दिखी अमेरिकी सिंगर केटी पेरी:  साथ में डिनर किया; हाल में केटी का 9 साल पुराना रिश्ता टूटा Today World News

[ad_1]

मॉन्ट्रियलकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका की मशहूर सिंगर केटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को हाल ही में एक साथ डिनर करते देखा गया। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात सोमवार रात मॉन्ट्रियल के ले वायलोन रेस्तरां में हुई।

वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि केटी पेरी और ट्रूडो एक ही टेबल पर आमने-सामने बैठे बातचीत कर रहे हैं।

इन दिनों केटी पेरी कनाडा टूर पर हैं और उनकी परफॉर्मेंस ओटावा और मॉन्ट्रियल में हो रही है। यह मुलाकात उस वक्त हुई जब कुछ हफ्ते पहले ही केटी पेरी का अपने पुराने पार्टनर ऑरलैंडो ब्लूम से नौ साल पुराना रिश्ता टूट गया है।

सुरक्षा में कई गार्ड भी तैनात थे

यह डिनर एक प्राइवेट डेट जैसा लग रहा था, लेकिन दोनों अकेले नहीं थे। उनके साथ कई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे जो उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। सुरक्षा कर्मी पास की सीटों पर बैठे थे और शीशे की दीवार के जरिए निगरानी कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक पेरी और ट्रूडो ने रेस्तरां में कई डिशेज लीं। इनमें लॉब्स्टर भी शामिल था, लेकिन दोनों ने कोई एल्कोहलिक ड्रिंक नहीं ली। डिनर के बाद दोनों को रेस्तरां के शेफ ने शुभकामनाएं दी।

पेरी और ट्रूडो ने उन्होंने किचन में जाकर स्टाफ का व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद भी किया।

केटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम का ब्रेकअप

इस महीने की शुरुआत में केटी पेरी और हॉलीवुड एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम ने अपने ब्रेकअप की आधिकारिक जानकारी दी थी। एक साझा बयान में कहा गया कि दोनों अब अपनी 4 साल की बेटी डेजी डव की परवरिश पर फोकस करना चाहते हैं।

बयान में कहा गया कि ऑरलैंडो और केटी बीते कुछ महीनों से अपने रिश्ते को को-पैरेंटिंग की दिशा में मोड़ रहे हैं, ताकि उनकी बेटी को बेहतर परवरिश मिल सके।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पूर्व कनाडाई पीएम ट्रूडो संग दिखी अमेरिकी सिंगर केटी पेरी: साथ में डिनर किया; हाल में केटी का 9 साल पुराना रिश्ता टूटा

Bhiwani News: शतरंज स्पर्धा के विजेता अब जिलास्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा Latest Haryana News

Bhiwani News: शतरंज स्पर्धा के विजेता अब जिलास्तर पर दिखाएंगे प्रतिभा Latest Haryana News

सिगरेट पीने से सिर्फ कैंसर नहीं, इतनी तरह की हो जाती हैं बीमारियां, सब एक से एक जानलेवा Health Updates

सिगरेट पीने से सिर्फ कैंसर नहीं, इतनी तरह की हो जाती हैं बीमारियां, सब एक से एक जानलेवा Health Updates