in

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का निधन: 89 की उम्र में सिडनी में ली आखिरी सांस; 62 टेस्ट मैच खेले Today Sports News

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का निधन:  89 की उम्र में सिडनी में ली आखिरी सांस; 62 टेस्ट मैच खेले Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का 89 साल की उम्र में सिडनी में निधन हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 16 अगस्त 2025 को उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की। सिम्पसन न सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन स्लिप फील्डर रहे, बल्कि कोच के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

सिम्पसन ने 1957 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 1978 तक खेलते रहे। उन्होंने कुल 62 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 4,869 रन बनाए और 10 शतक जड़े। उनका बेस्ट स्कोर 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन रहा। बल्लेबाजी के अलावा वे लेग स्पिनर भी थे और 71 विकेट लिए।

स्लिप में 110 कैच पकड़े स्लिप फील्डिंग में बॉब का जलवा था और उन्होंने 110 कैच पकड़े, जो आज भी एक गैर-विकेटकीपर के लिए रिकॉर्ड माना जाता है। उन्होंने कुल 39 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। 1977 में जब टीम का फॉल डाउन चल रहा थे तब दोबारा 41 साल की उम्र में कप्तान बनकर लौटे।

बॉब सिम्पसन (बाएं) ने 39 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। इसमें 12 मैच जीते, 12 हारे। जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे।

बॉब सिम्पसन (बाएं) ने 39 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। इसमें 12 मैच जीते, 12 हारे। जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे।

1986 में ऑस्ट्रेलिया के पहले फुल-टाइम कोच बने सिम्पसन ने बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया को नई पहचान दी। वे 1986 में देश के पहले फुल-टाइम कोच बने और 1996 तक इस पद पर रहे। उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने 1987 का वर्ल्ड कप जीता, 1989 में इंग्लैंड से एशेज अपने नाम की और 1995 में वेस्टइंडीज को हराया।

1965 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने सिम्पसन को खेल जगत में कई सम्मान मिले। उन्हें 1965 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 1985 में स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम, 2006 में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम और 2013 में ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। उन्हें ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से भी सम्मानित किया गया था।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने श्रद्धांजलि दी उनके निधन पर प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ‘बॉब सिम्पसन की सेवाएं पीढ़ियों तक की जाएंगी।’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा, ‘सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की नींव को मजबूत किया और आने वाले चैंपियंस के लिए रास्ता बनाया।’

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बेथेल आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे:टीम के सबसे युवा मेंस कप्तान

सितंबर में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 मेंबर्स टीम का ऐलान कर दिया है। युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को टीम की कमान दी गई है। टीम में हैरी ब्रुक जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का निधन: 89 की उम्र में सिडनी में ली आखिरी सांस; 62 टेस्ट मैच खेले

ये होगा दुनिया का सबसे पतला फोन? लॉन्च से पहले लीक हो गईं डिटेल्स, जानें क्या होगा खास Today Tech News

ये होगा दुनिया का सबसे पतला फोन? लॉन्च से पहले लीक हो गईं डिटेल्स, जानें क्या होगा खास Today Tech News

Trump says Xi told him China will not invade Taiwan while he is U.S. president Today World News

Trump says Xi told him China will not invade Taiwan while he is U.S. president Today World News